पोन्नम प्रभाकर और उत्तम ने चुनाव प्रचार के दौरान बनाए दोसे

हैदराबाद, जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी मुहिम तेज कर दी है। परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर और सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जुबली हिल्स क्षेत्र के कृष्णानगर इलाके में होटल में दोसा बनाया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों मंत्री समर्थकों से घिरे हुए दिखे। कांग्रेस प्रत्याशी वी. नवीन यादव के लिए वह प्रचार कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले बीआरएस विधायक च. मल्ला रेड्डी जुबली हिल्स में बीआरएस उम्मीदवार मागंटी सुनीता के समर्थन में दोसा बनाते और सब्जियाँ बेचते नज़र आए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो में वह टमाटर तोलकर जनता से जुड़ाव दिखाने की कोशिश करते नज़र आए।

यह भी पढ़ें… भट्टी विक्रमार्का ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, ग्रामीण युवाओं को कोचिंग सुविधा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




