प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया नारी शक्ति को नमन


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। मोदी ने कहा, “जैसा कि मैंने वादा किया था, आज मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को वे महिलाएं संभालेंगी जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।”

प्रधानमंत्री ने एक्स पर साझा किया- हम #महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। यह हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। “जैसा कि मैंने वादा किया था आज मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को वे महिलाएं संभालेंगी जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।”
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
