प्रिज्म ने भारत से शुरू किया चेकइन, ऐप में होंगे लक्जरी और प्रीमियम श्रेणी के विकल्प


नई दिल्ली, ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म ने शुक्रवार को अपने प्रीमियम होटल और होमस्टे ब्रांडों को एकीकृत करने के लिए ‘चेकइन’ नामक नई शाखा की शुरुआत की।
कंपनी के मुताबिक, ‘चेकइन’ ऐप पर संडे होटल्स, क्लब हाउस, पैलेट और यूरोप में हॉलीडे होम्स जैसी प्रीमियम संपत्तियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसका मकसद ग्राहकों को लक्जरी और प्रीमियम श्रेणी के ठहराव विकल्पों तक आसान पहुंच दिलाना है।
प्रिज्म ने कहा कि जहां ‘ओयो’ ऐप किफायती यात्रा पसंद करने वाले उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय रहेगा, वहीं ‘चेकइन’ ऐप प्रीमियम और लक्जरी सेगमेंट को लक्षित करेगा।

प्रिज्म के संस्थापक और समूह सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा, “इस पहल के दो प्रमुख लाभ होंगे—पहला, ग्राहकों को भरोसा मिलेगा कि हर संपत्ति गुणवत्ता और सेवा के कठोर मानकों पर खरी उतरती है और दूसरा, उन्हें विभिन्न चैनलों पर भटकने के बजाय प्रीमियम विकल्पों तक सीधे पहुंचने की सुविधा मिलेगी।”
ओयो ने जानकारी दी कि ‘चेकइन’ की शुरुआत भारत में होगी और आने वाले महीनों में इसे वैश्विक स्तर पर भी पेश किया जाएगा। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




