पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर लोकसभा में बोलें राहुल : पायल शंकर


हैदराबाद, पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण के कांग्रेस द्वारा किए गए वादे को लेकर सांसद राहुल गांधी पर हल्ला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के उप नेता पायल शंकर ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी बेकार की बातें करते हैं परंतु एक बार भी पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे को लोकसभा में क्यों नहीं उठाया?
भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में प्रदेश भाजपा आधिकारिक प्रवक्ता जे. संगप्पा के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक दल के उप नेता पायल शंकर ने स्पष्ट किया कि बीसी जेएसी के बंद को भाजपा ने सम्पूर्ण समर्थन किसी के विरोध में नहीं दिया है बल्कि बंद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब विधानसभा में बीसी बिल पेश किया था उसे सबसे पहले भाजपा ने समर्थन दिया और कुछ सलाह भी दी जिसे सरकार ने नजरअंदाज कर दिया।
यह भी पढ़ें… राजस्व व्यवस्था में सुधार : पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी

कांग्रेस पर बीसी बिल में देरी का भाजपा का आरोप
पायल शंकर ने कहा कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु में क्या हुआ था और सुप्रीम कोर्ट में क्या होगा, इससे भाजपा ने सरकार को सदन में अवगत कराया, लेकिन सरकार ने उसे हल्के में लिया। उन्होंने कहा कि बीसी बिल को लेकर कांग्रेस केवल बीजेपी को बदनाम करने में जुटी है।
पायल शंकर ने कहा कि कांग्रेस ने कामारेड्डी डिक्लेरेशन में पिछडा वर्ग को सबप्लान के तहत 20 हजार करोड़ रुपये देने का वादा किया था जिस पर अमल करने के लिए कांग्रेस को कौनसी कोर्ट रोक रही है, कौन सा जजमेंट अड़चन बन रहा है बताएं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग से संबंधित मंत्री हैं? हाईकोर्ट में बीसी बिल के खिलाफ किसने केस डाला है? यह सब बीसी वर्ग देख रहा है। अवश्य ही कांग्रेस को जवाब मिलेगा। उन्होंने बंद को समर्थन देने वाले सभी को धन्यवाद दिया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
