कॉलोनी के बीच कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटित करने पर रामचंदर राव को आपत्ति
हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने एर्रागड्डा क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के बीच कब्रिस्तान को जमीन देने की निंदा करते हुए सरकार के कदम को अमानवीय बताया।
जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के तहत एर्रागड्डा संभाग में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने कहा कि पूर्व में बीआरएस व वर्तमान कांग्रेस पार्टी के शासन में जुबली हिल्स की अनदेखी की गई। सरकारी लापरवाही की वजह से क्षेत्र की जनता काफी परेशान है, नगर के सबसे प्रभावशाली क्षेत्र में होने के बावजूद जनता का मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने भी चिंता का विषय है।
एर्रागड्डा क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के बीच कब्रिस्तान को अनुमति देने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बताया कि संबंधित भूमि भारतीय सेना के अधिन है, ऐसे में उस भूमि को कब्रिस्तान के लिए आवंटित करना शोचनीय है। उन्होंने कहा कि नगर के विकास की नींव तत्कालीन एनडीए सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के सहयोग से रखी गई थी।
गच्चीबावली स्टेडियम और साइबर सिटी जैसी परियोजनाएँ
गच्चीबावली स्टेडियम और साइबर सिटी जैसी परियोजनाएँ उस समय के विज़न का ही परिणाम हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान इसका श्रेय हासिल करने का दावा कर रही है, लेकिन जनता वास्तविकता परिचित है। उन्होंने कहा कि एर्रागड्डा और अन्य कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम, सड़कें, मैनहोल, स्ट्रीट लाइट्स जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिससे नागरिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

बारिश के मौसम में बाढ़ और मैनहोल ढक्कन न होने जैसी समस्या गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा कर रही हैं। रामचंदर राव ने जीएचएमसी, स्थानीय पार्षदों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों को इस मुद्दे पर कड़ा कदम उठाना चाहिए, लेकिन वे अपने कर्तव्य के पालन में लापरवाही बरत रहे है।
कांग्रेस और बीआरएस पर भी तंज कसते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में दोनों पार्टियां विफल साबित हो चुकी है, अब जनता भाजपा को मौका देकर अपने क्षेत्र के विकास की गारंटी सुनिश्चित करें। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी दीपक रेड्डी सामाजिक और राजनीतिक अनुभवी व्यक्ति बताते हुए समर्थन करने की भी अपील की।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




