ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं के लिए रिफ्रेशर कोर्स 28 अक्तूबर से

हैदराबाद, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार तेरापंथ सभा सिकंदराबाद के तत्वावधान में हैदराबाद में संचालित सभी 20 ज्ञानशालाओं की प्रशिक्षिकाओं के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन 28 अक्तूबर से किया जाएगा। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साध्वीश्री डॉ. गवेषणाजी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में प्रशिक्षण हेतु ज्ञानशाला के राष्ट्रीय संयोजक सोहनराज चौपड़ा, राष्ट्रीय प्राध्यापक डालमचंद नौलखा, राष्ट्रीय परीक्षा व्यवस्थापक सुरेंद्र लुणिया, पाठ्यक्रम संयोजक डॉ रत्ना कोठारी हैदराबाद में पधार रहे हैं।
कार्यशाला के सफल समायोजन हेतु सभा के पदाधिकारीयों व ज्ञानशाला संयोजकों की बैठक आज तेरापंथ भवन में रखी गई। बैठक में सभा अध्यक्ष सुशील संचेती, मंत्री हेमंत संचेती, महासभा सदस्य लक्ष्मीपत बैद, सभा सहमंत्री हुक्मीचंद कोटेचा, निर्मल बैंगानी, ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक सीमा दस्साणी, सहसंयोजक सरोज लोढा, क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलेछा, परामर्शक अंजू बैद उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यात्रा आवागमन विभाग, भोजन व्यवस्था विभाग, प्रशिक्षण विभाग, कार्यशाला विभाग आदि बनाये गए।
भिक्षु कला मंजरी प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन
28 तारीख को प्रात साध्वीश्रीजी के सानिध्य में व्याख्यान के समय केंद्र से पधारे हुए पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह रखा गया है। उसके पश्चात 11 से 5 बजे तक प्रशिक्षण सत्र दोनों दिन चलेंगे। इस रिफ्रेशर कोर्स का विशेष आकर्षण रहेगा 28 तारीख को सायं 8 बजे से अनुगूंज ज्ञानशाला की आकर्षक डिजिटल व फिजिकल कोंबो मंचीय प्रस्तुतियां, जिसमें 2003 में आरंभ हुई हैदराबाद ज्ञानशाला की विशेष उपलब्धियों को दिखाया जायेगा व ज्ञानार्थियों व प्रशिक्षिकाओं की भव्य प्रस्तुति रहेगी।
यह भी पढ़े: हरियाणा नागरिक संघ का दिवाली मिलन 28 अक्तूबर को
इसके साथ ही आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रशिक्षिकाओं द्वारा हस्त निर्मित कलाकृतियों को भिक्षु कला मंजरी प्रदर्शनी भवन के टॉप फ्लोर में लगाई जाएगी। केंद्रीय पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन होने के बाद यह प्रदर्शनी दोनों दिन लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी। संपूर्ण श्रावक समाज व अभिभावकों से ज्ञानशाला अनुगूंज कार्यक्रम एवं कला मंजरी प्रदर्शनी में उपस्थित होने की अपील की गई है। हैदराबाद ज्ञानशाला के इस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश में संचालित ज्ञानशालाओं की प्रशिक्षिकाएं भी उपस्थित होंगी।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





