दुबई में भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे प्रसिद्ध भारतीय सारंगी वादक नबील खान

दुबई, प्रसिद्ध भारतीय सारंगी वादक नबील खान 26 अक्तूबर को दुबई में एक भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। ‘एमिरेट्स लव्स इंडिया’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को इस साल यूएई में सबसे बड़े लाइव संगीत शो में से एक माना जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए 50,000 से अधिक लोग पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं। नयी दिल्ली में जन्मे खान यूएई में पहले और एकमात्र भारतीय सारंगी कलाकार हैं, जिन्हें प्रतिभाशाली कलाकारों को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा मिला है।
पद्म भूषण पुरस्कार विजेता उस्ताद साबरी खान
नयी दिल्ली में जन्मे खान यूएई में पहले और एकमात्र भारतीय सारंगी कलाकार हैं, जिन्हें प्रतिभाशाली कलाकारों को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा मिला है। पद्म भूषण पुरस्कार विजेता उस्ताद साबरी खान के पोते नबील खान ने सारंगी की पारंपरिक ध्वनि को आधुनिक बनाने और इसकी भावपूर्ण धुनों का आधुनिक शैलियों के साथ मिश्रण करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।
इस संगीत कार्यक्रम में सूफी, कव्वाली, रॉक और बॉलीवुड शैलियों में प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें खान अपनी विशिष्ट गायकी और सारंगी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोकप्रिय पंजाबी गायक मीका सिंह, बॉलीवुड पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ और मलयाली रैपर नीरज माधव भी प्रस्तुति देंगे। ( भाषा)
यह भी पढ़े– भारास और भाजपा पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बाधा बन रहे है- महेश कुमार गौड़
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





