ब्लड कैंसर से पीड़ित छात्रा के इलाज हेतु आर्थिक सहायता करने मुख्यमंत्री से आग्रह
हैदराबाद, कांग्रेस नेता के. वेंकटेश ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से गरीब परिवार से संबंधित ब्लड कैंसर रोग से पीड़ित 17 वर्षीय बालिका प्रणीता जगताप को आर्थिक सहयोग देने का आग्रह किया। वेंकटेश ने कहा कि पुराने शहर के अलियाबाद स्थित शारदा कॉलेज में इंडरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा प्रणीता जगताप लालदरवाजा पंचमुखी हनुमान के समीप रहने वाले गरीब परिवार से संबंध रखती है।
वेंकटेश ने बंजारा हिल्स बसव तारकम कैंसर अस्पताल में प्रणीता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में इलाज पा रही प्रणीता को प्रतिदिन 150 एमएल रक्त (व्हाइट प्लेटलेट) की आवश्यकता है, जिसके लिए प्रतिदिन 15 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने 6 माह तक अस्पताल में इलाज के लिए रखने की सलाह दी और करीब 25 लाख से अधिक खर्च बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़िता के अभिभावक गरीब हैं। वह इतना खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए वह दाताओं से सहयोग की आशा कर रहे हैं। उन्होंने ब्लड कैंसर से पीड़ित छात्रा के इलाज हेतु मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित अन्य दाताओं से आगे आने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें… एफएलओ द्वारा आयोजित ग्रोथ कोड सत्र में कीर्तिगा रेड्डी का एआई नेतृत्व पर जोर
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





