ओयू में शोध सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

Ad

हैदराबाद, उस्मानिया विश्वविद्यालय के यूजीसी एवं विकास मामलों के डीन कार्यालय द्वारा शोध सलाहकार समिति (आरएसी) की बैठक आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुमार मोलुगरम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए शोध सलाहकार समितियों के महत्व और विश्वविद्यालय के लिए व्यापक शोध एवं विकास नीति के विकास पर बल दिया। प्रो. मोलुगरम ने बैठक में विश्वविद्यालय के शोध पारिस्थितिकी तंत्र में नए सुधारों का भी प्रस्ताव रखा और मजबूत शोध एवं विकास नीति तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक के दौरान उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय के सभी संकायों और विभागों में शोध गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए दूरदर्शी रोडमैप साझा किया। कुलपति ने इस कड़ी में विभागीय और संकाय दोनों स्तरों पर शोध निगरानी समितियोंके गठन का प्रस्ताव रखा। ये समितियां संकाय और विद्वानों द्वारा शोध प्रगति की नियमित समीक्षा की निगरानी करते हुए पीएचडी और एम.फिल. के समय पर और सख्ती से पूरा होने को सुनिश्चित करेंगी।

Ad

यह भी पढ़ें… ओयू में वैश्विक पर्यटन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ

शोध प्रबंध और डिजिटल प्लेटफार्म से निगरानी सुधार

इसके अलावा कार्यों में शोध प्रबंधों को आगे बढ़ाना, अंतविषय सहयोग और मार्गदर्शन को सुगम बनाना, प्रकाशनों, पेटेंट और वित्त पोषित परियोजनाओं जैसे शोध परिणामों की गुणवत्ता की निगरानी करना, शोध नैतिकता और डेटा अखंडता के पालन को बढ़ावा देना, और वित्त पोषण, बुनियादी ढाँचे और शैक्षणिक मार्गदर्शन से संबंधित चुनौतियों का सक्रिय रूप से समाधान करना भी शामिल होगा। उन्होंने शोधकर्ताओं के लिए संरचित समर्थन और जवाबदेही तंत्र के महत्व पर बल दिया और शोध गतिविधियों, अनुदान आवेदनों और परियोजना परिणामों पर नज़र रखने के लिए एक विश्वविद्यालय स्तरीय डिजिटल प्लेटफार्म का भी प्रस्ताव रखा। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. जी. नरेश रेड्डी सहित विभिन्न विभागों के सदस्यों, यूजीसी और गैर यूजीसी स्टाफ व अन्य ने भाग लिया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button