फार्मूला ई-रेस में जवाब दे रेवंत सरकार : बंडी संजय
हैदराबाद, पूर्व केसीआर शासन में फार्मूला ई-कार रेस मामले में 55 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किए जाने के आरोपों से घिरे पूर्व नागरिक प्रशासन मंत्री के. तारक रामाराव से पूछताछ करने को लेकर गवर्नर द्वारा दिए गए ग्रीन सिग्नल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतने दिन भाजपा व केंद्र सरकार की आलोचना कर बहाने बनाकर बचती आ रही मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार अब जवाब दे।
बंडी संजय ने भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दरअसल कांग्रेस की इच्छा थी कि कानूनी कार्रवाई के लिए राज्यपाल अनुमति न दें, क्योंकि बीजेपी को बदनाम करने का मौका कांग्रेस को मिलता रहे। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी) के तौर पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दावे ठोके थे कि केसीआर सरकार का सारा भ्रष्टाचार उगलवाएँगे, भ्रष्टाचार से कमाई सारी संपत्तियाँ रिकवर करेंगे, केसीआर के परिवार को जेल भेज दिया जाएगा, परंतु जेल भेजना तो दूर केसीआर परिवार में किसी को छुआ तक नहीं।
बंडी संजय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीआरएस के बीच दोस्ताना है, दोनों ने आंतरिक समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आरके (रेवंत-केटीआर) शासन चल रहा है। इससे बचने के लिए भाजपा पर आरोप मढ़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर परिवार पर भ्रष्टाचार के इतने आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्यपाल को भेजी गई फाइल पेंडिंग है, सीबीआई को भेजी फाइल पेंडिंग होने संबंधी बहाने बनाकर बचने के प्रयास किए। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार के अधिकार में जो है वह करके दिखाए।
बंडी संजय ने 42% आरक्षण पूरा होने पर चुनाव कराने की मांग की
बंडी संजय ने सरकार से पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा निभाने के बाद ही चुनाव कराने की मांग की। उन्होने कांग्रेस सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को पार्टी स्तर पर 42 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए निर्णय पर कहा कि यदि ऐसा है, तो जनता बीजेपी को वोट दे, क्योंकि बीजेपी ने बीसी ही नहीं एससी, एसटी वर्ग को पहले ही पार्टी स्तर पर न्याय दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीसी वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का जो वादा किया था, वह निभाए और जब तक बीसी को 42 प्रतिशत आरक्षण तय नहीं किया जाता, तब तक चुनाव ही न कराए।
सांसद ईटेला राजेंदर के साथ आपसी मतभेद होने के आरोपों पर बंडी संजय ने कहा कि यदि उनके बारे में किसी गलतफहमी है तो निकाल दें। किसी के साथ कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के झंडे तले सिद्धांतो पर चलते हुए हाईकमान जो कहे कटिबद्ध कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। बंडी संजय ने स्पष्ट किया कि भाजपा किसी धर्म के खिलाफ नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के नारे को लेकर काम कर रही है।
बंडी संजय ने कहा कि मोदी सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाएँ हिन्दू और मुसलमान में भेद नहीं करतीं, इनका लाभ सभी को बिना भेदभाव दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी वह प्रगति के बारे में बात करते हैं, तो मीडिया में उसे स्थान नहीं मिलता। यदि धर्म के बारे में कुछ कहें तो सुर्खियाँ बन जातीं है।
यह भी पढ़ें… प्रदेश कांग्रेस महेश कुमार गौड़ ने याद की इंदिरा गांधी की सेवाएँ
बंडी संजय ने अर्बन नक्सली और वामदलों के दोहरे रवैये पर निशाना
नक्सलवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार के चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार के अंतर्गत किए जा रहे एनकाउंटरों को फर्जी बताकर आलोचना कर रहे वामदलों को आड़े हाथों लेते हुए बंडी संजय ने कहा कि दरअसल अर्बन नक्सली (वामदल) दोहरा रवैया अपना रहे हैं। अपने निजी स्वार्थ के लिए सत्ता में भागीदार बनकर नॉमिनेटेड पदों का लाभ लेकर करोड़ों की कमाई कर सुख सुविधाएं भोगने वाले अर्बन नक्सलियों में नैतिकता हो तो पद से इस्तिफा देकर बात करें।
बंडी संजय ने कहा कि यह अर्बन नक्सली एक ओर तो संविधान बचाने के नाम पर आंदोलन करते हैं, वहीं दूसरी ओर हाथों में बंदूक लेकर जंगलों में लड़ने वालों को उकसाते हैं। यह दोहरा रवैया नहीं तो और क्या है। पूरा देश नक्सलवाद के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उठाए कदम का स्वागत कर रहा है, दूसरी ओर शहरों में ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाले अर्बन नक्सली आलोचना कर रहे हैं।
बंडी संजय ने कहा कि देश बदल रहा है, परिस्थितियाँ बदल रही हैं, यह आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भी पहचान रहे हैं, परंतु अर्बन नक्सली सिद्धांतों के नाम पर जंगलों में बंदूक हाथों में लिए नक्सलियों के जीवन से खेल रहे हैं । अवसर पर करीमनगर लोकसभा प्रभारी डॉ. गंगीडी मनोहर रेड्डी, एससी मोर्चा राष्ट्रीय सचिव एस. कुमार, प्रदेश आधिकारिक प्रवक्ता जे. संगप्पा, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. मेकला शिल्पा रेड्डी, डॉ. एस. प्रकाश रेड्डी व अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





