रेवंत सरकार तेलंगाना के लिए शनि : हरीश राव

Ad

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायक व पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि तेलंगाना को शनि ने घेर लिया है। इससे छुटकारा पाने तथा फिर से पुराने दिन लौटाने के लिए सभी माता से प्रार्थना करें।

विधायक टी. हरीश राव ने सिकंदराबाद के बंसीलाल डिवीजन की हमाली बस्ती में आयोजित बोडराई पूजा उत्सव में भाग लेने के बाद कहा कि दरअसल गांवों में धर्म, जात-पात भेद से ऊपर उठकर पूरा गांव मिलकर बोडराई पूजा उत्सव मनाता है। ऐसा बोडराई उत्सव हैदराबाद में मनाया जाना खुशी की बात है। उन्होंने सभी को उत्सव की शुभकामनाएं भी दीं।

Ad

यह भी पढ़ें… सरकार ने नगर पालिकाओं के विकास के लिए बड़ी धनराशि जारी की

हरीश राव ने इससे पहले जहीराबाद में तेलंगाना माइनॉरिटी गुरुकुल पाठशालाओं में पढ़कर एमबीबीएस की सीट पाने वाले अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अल्पसंख्यकों के लिए गुरुकुल पाठशालाओं की स्थापना करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई थी, इससे अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को काफी लाभ हुआ है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button