गन कल्चर को प्रोत्साहन दे रहे हैं रेवंत रेड्डी : हरीश राव


हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायक व पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार पर राज्य में गन कल्चर को प्रोत्साहन देकर अराजकता फैलाने व बंदूक की नोक पर अवैध वसूलियां किए जाने का आरोप लगाया और केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी. किशन रेड्डी व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय से सारे मामले की न्यायिक आयोग का गठन करके स्वतंत्र जांच कराने की मांग की।
भारास मुख्यालय तेलंगान भवन में विधान परिषद सदस्य नवीन कुमार, सांसद वड्डीराजू रविचंद्रा, पूर्व मंत्री गंगुला कमलाकर आदि के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हरीश राव ने कहा कि बीआरएस भी लीगल टीम से केंद्र की कौन सी जाँच एजेंसियों से शिकायत की जाए आदि पर चर्चा कर रही है, जल्द ही कदम उठाएगी। उन्होंने धर्मस्व मंत्री कोंडा सुरेखा के ओएसडी सुमंत द्वारा दक्कन सीमेंट प्रबंधन को बंदूक दिखाकर धमकाए जाने तथा खुद मंत्री सुरेखा की पुत्री को मुख्यमंत्री के नजदीकी द्वारा बंदूक दिखाए जाने के लगाए गए आरोपों का उल्लेख किया और कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है परंतु इतनी अराजकता के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार मौन है।
हरीश राव ने कांग्रेस की जनता से निराशा जताई
हरीश राव ने कहा कि कैबिनेट मंत्री की पुत्री ने खुद मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी द्वारा बंदूक भेजने का आरोप लगाया है फिर केंद्र सरकार जांच क्यों नहीं करा रही है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के संदर्भ पर आगामी 1 से 9 दिसंबर तक राज्यभर में विजयोत्सव मनाने के मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णय पर आश्चर्य जताते हुए पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने प्रश्न किया कि आखिरकार कांग्रेस सरकार ने 23 महीने के शासन में ऐसा क्या हासिल किया है जो विजयोत्सव मनाने जा रही है?
हरीश राव ने कहा कि जनता को सरकार की कैबिनेट से आशा थी कि दीपावली पर्व पर कोई खुशखबरी देगी परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान खरीदने 1,300 करोड़ रुपये जारी किए जाने की आशा थी, महिलाओं की महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रति माह 2,500 रुपये मिलने की आशा थी, कल्याण लक्ष्मी योजना के तहत 1 तोला सोना मिलने की आशा थी, बेरोजगार युवाओं को 2 लाख नौकरियों की आशा थी, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 4 हजार रुपये मिलने की आशा थी, इसी प्रकार हर वर्ग को सरकार से आशा थी परंतु हर वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें… किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करें : उत्तम कुमार रेड्डी
हरीश राव ने कांग्रेस की निवेश और अराजकता आलोचना की
हरीश राव ने कहा कि जनता से किए गए वादे पूरे करने को लेकर निर्णय लेने के बजाए मंत्रिमंडल में मंत्रियों के बीच लूटे गए धन के बंटवारे, पोस्टिंगों, कांट्रेक्टों व टेंडरों को लेकर झगड़े ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 23 महीने के शासन में निवेश घट चुका है क्योंकि उद्योगपतियों, निवेशकों, व्यापारियों, सिने जगत को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलतियों के चलते राज्य में टीएसआईपास बनने के 8 सालों में पहली बार राज्य को सबसे कम निवेश आया है।
हरीश राव ने कहा कि वर्ष 2024-25 में केवल 2,049 उद्योग स्थापित किए गए और केवल 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश मात्र हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कमीशन के चक्कर में कमीशन के लिए हैम मॉडल लाने का निर्णय लिया है जबकि यह हैम मॉडल सारा बोगस है इसका नाम लेकर राज्य सरकार कमीशन खाने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि बीआरएस के सत्ता में आते ही हैम मॉडल की जांच कराई जाएगी। इसकी आड़ लेकर लूटने वालों से सारा धन रिकवरी किया जाएगा। उन्होंने राज्य में निवेशकों, व्यापारियों, उद्यमियों आदि से कहा कि कांग्रेस की अराजकता से बिल्कुल न डरें। बीआरएस के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, जिसे भी समस्या है, वह अवगत कराए, बीआरएस साथ खड़ी है। न्याय दिलाने तक चुप नहीं बैठेगी।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
