जेएनपीए बंदरगाह को जोड़ने वाली राजमार्ग परियोजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये मंजूर

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 4,500 करोड़ रुपये के निवेश से महाराष्ट्र में जेएनपीए बंदरगाह (पगोटे) को चौक से जोड़ने के लिए 29.21 किलोमीटर लंबे छह-लेन द्रुतगामी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की मंजूरी दे दी।

बीओटी पद्धति से विकसित होगी परियोजना

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस राजमार्ग परियोजना को 4,500.62 करोड़ रुपये की कुल लागत से बनाओ, यह परियोजना बीओटी (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) पद्धति पर विकसित की जाएगी।

Ad

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। बयान के मुताबिक जेएनपीए बंदरगाह पर माल ढुलाई कंटेनवें की बढ़ती मात्रा और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के साथ इस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संपर्क बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई है।

फिलहाल पलास्पे फाटा, डी-पॉइंट, कलंबोली जंवÌशन और पनवेल जैसे इलाकोें में भारी भीड़भाड़ होने से वाहनोें को बंदरगाह से एनएच-48 और मुंबई-पुणे एवÌसप्रेसवे के धमनी स्वर्णिम चतुर्भुज (GQ) खंड तक पहुँचने में लगभग दो से तीन घंटे लग जाते हैं। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button