सामायिक है आत्मा का स्नान : सुमंगलप्रभाजी

हैदराबाद, स्नान से शरीर का मैल निकलता है वैसे ही सामायिक भी हमारी आत्मा का स्नान है। आत्म स्नान के लिए सामायिक की साधना करनी चाहिए। उक्त उद्गार सिकंदराबाद मारुति विधि जैन स्थानक में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सिकंदराबाद द्वारा आयोजित चातुर्मासिक धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य साध्वी डॉ. सुमंगलप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा ने दिये।
म.सा.ने कहा कि समायिक की साधना से 18 पापों का क्षय होता है। हमारे 12 व्रतों में 9वां व्रत सामायिक है। यदि हम इस एक व्रत को धारण करते हैं तो शेष 8 व्रत भी स्वीकृत हो जाते हैं। एक सामायिक करने से जीवन में शांति व आनंद की अनुभूति होती है। सामायिक मूल्यवान है फिर भी हम एक सामायिक से कतराते हैं। समय नहीं निकाल पाते हैं। परमात्मा ने सामायिक का बड़ा लाभ बताया है। एक सामायिक सिर्फ 48 मिनट की है।
सभा का संचालन करते हुए संघ के महामंत्री सुरेन्द्र कटारिया ने बताया कि 5 घंटे का नवकार महामंत्र का जाप सुचारू रूप से चल रहा है। आज धर्म सभा में चेन्नई से कपूरचंद चोरड़िया, गौतमचंद चोरड़िया, प्रदीप चोरड़िया, मेड़ता से लूणकरण कोठारी, अजमेर से संजय कुमार मुणोत, गोटन से सुरेशचंद मुथा, सज्जन सिंह राठौड़, गुड़गांव से आनंद कोठारी, जोधपुर से भोमराज नाहर एवं अनिल बैद अपने परिवार के साथ पधारे।


संघ ने वंदना मासखमन का 29वां दिवस मनाया
संघ की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। कार्याध्यक्ष शांतिलाल बोहरा ने बताया कि वंदना मासखमन का आज 29वाँ दिवस रहा जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संघपति संपतराज कोठारी ने बताया कि कर्नाटक गज केसरी घोर तपस्वी पूज्य श्री गणेशलालजी म.सा की 146वीं जन्म जयंती एवं मधुकर कुल प्रमुखा गुरुमाता श्री मनोहर कंवरजी म.सा की 64वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में आज सामायिक बेला दिवस मनाया गया।
यह भी पढ़े: आत्मा के कल्याण के लिए विनय गुण आवश्यक : डॉ. सुमंगलप्रभाजी
रविवार 26 अक्तूबर को गुणगान, सामायिक का तेला एवं एकासना मनाया जाएगा। अवसर पर एकासना की व्यवस्था और गौतम प्रसादी का आयोजन संघ की ओर से रहेगा। तेले तप करने वालों को प्रभावना लाभार्थी मिश्रीलाल गौतमचंद नवरतन प्रवेश श्रवण गुगलिया परिवार की ओर से दी जाएगी। अध्यक्ष गौतमचंद गुगलिया ने बताया कि रविवार को ज्ञान पंचमी के अवसर पर मध्याह्न 2 बजे से सरस्वती जाप रहेगा।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




