संघी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट ने शिक्षा सेवा को मजबूत करने के लिए उठाए बड़े कदम
हैदराबाद, संघी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक का आयोजन पंकज संघी के निवास पर किया गया। अवसर पर समाज के शैक्षणिक उत्थान तथा सहायता से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता के कार्यों को और प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही संघी समिति द्वारा व्यापक डायरेक्ट्री बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। इसके लिए संघी समुदाय के लोगों से अपने नाम, परिवार के सदस्यों, व्यवसाय आदि की जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की गई। बैठक में बताया गया कि रविवार, 4 जनवरी को सिकंदराबाद स्थित पहाड़ी हनुमान मंदिर में सुबह 11.30 बजे से श्री शीतला माताजी के खिचड़ी प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… एसएस जैन सोसाइटी की आम सभा में विद्यालय हस्तांतरण पर समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत
समाज बंधुओं को इस कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेने की अपील की गई है। बैठक में भूपेन्द्र संघी, प्रताप नारायण संघी, नागेन्द्र संघी, पंकज कुमार संघी, अनिल संघी, प्रभात संघी, निर्मला संघी, बबिता संघी, डिम्पल संघी आदि ने भाग लिया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



