एसबीआई हैदराबाद सर्कल ने शुरू किया ‘फ्रॉड का फुलस्टाप’ अभियान

हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने तेलंगाना स्टेट साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो (टीजीसीएसबी) के सहयोग से आज साइबर जागरूकता अभियान फ्रॉड का फुलस्टाप शुरू किया। यह अभियान आगामी 31 जनवरी तक चलेगा। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फ्रॉड का फुलस्टाप अभियान का औपचारिक शुभारंभ आज किया गया, लेकिन तेलंगाना में एसबीआई के सभी छह प्रशासनिक कार्यालयों और 27 क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालयों में गत 2 दिसंबर से इस बारे में काम जारी है।

बैंक अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान पूरे राज्य में साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ युद्ध की शुरुआत का प्रतीक है। इस पहल के तहत सर्कल में 355 प्रशिक्षित साइबर डिफेंडर्स तैनात किए गए हैं, जो प्रतिदिन दो बार शाखाओं में ग्राहकों से संवाद करेंगे। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों, आवासीय कल्याण संघों और समुदायों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएँगे, ताकि सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को मजबूत किया जा सके।

यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हैदराबाद दौरा 17 दिसंबर से

तेलंगाना में साइबर जागरूकता के क्षेत्र में एसबीआई ने एसएमएस, ईमेल अलर्ट, पार्क गतिविधियों, मोबाइल अवेयरनेस वैन, नुक्कड़ नाटक, कॉलेज कार्यक्रम और टाउन हॉल बैठकों के माध्यम से लाखों नागरिकों तक पहुँच बनायी है। इस वर्ष 1,000 से अधिक एसबीआई कर्मचारी जन-जागरूकता अभियानों में शामिल हुए। इन प्रयासों से शाखाओं को कई डिजिटल अरेस्ट जैसे धोखाधड़ी प्रयासों को रोकने में मदद मिली। बैंक ईच वन रीच फाइव तथा टीच फाइव डेली जैसे अभियान चला रहा है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button