उमंग के साथ मनाया गया सिकंदराबाद हैदराबाद ऑयरन एंड स्टील मर्चेन्ट्स का दीपावली मिलन समारोह
						हैदराबाद, सिकंदराबाद हैदराबाद ऑयरन एंड स्टील मर्चेन्ट्स असोसिएशन (सिस्मा) का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम सिकंदराबाद स्थित इम्पीरियल-ज्वेल गार्डन में भव्यता से रंगारंग कार्यक्रम के बीच आयोजित किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दीपावली स्नेह मिलन में सिस्मा के वरिष्ठ सदस्यों का भव्य सम्मान किया गया। अवसर पर आयोजित ग्रैंड तंबोला में आकर्षक पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा गेम्स, लाइव संगीत, किड्स प्ले एरिया और गाला डिनर का आयोजन किया गया। अवसर पर 150 से ज़्यादा परिवारों ने परिवार के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।















































पहला हाउसफुल पुरस्कार रिद्धि सिद्धि स्टील्स को 60 इंच का एलईडी टीवी, दूसरा हाउसफुल लैपटॉप नारायणी स्टील्स से इशिता खंडेलिया को प्राप्त हुआ। संघ के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने सभी का स्वागत कर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। महासचिव अरुण देवड़ा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संगठन 60 साल पुराना है, जो संघ के सदस्यों की समस्याओं को दूर करने तथा विभिन्न समय पर सामाजिक सेवा आदि कार्य करता है।
युवा पीढ़ी हर साल कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बनाने के लिए इसमें नई चीज़ें जोड़ रही है, जो सभी के लिए प्रेरणा का विषय है। संघ इसी प्रकार एकजुटता को बनाए रखते हुए हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन करता है। संघ ने सभी सदस्यों द्वारा सपरिवार कार्यक्रम में भाग लेने पर आभार जताया। स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें… श्री स्टेनलेस स्टील मर्चेंट्स असोसिएशन का दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, महासचिव अरुण देवड़ा, सहमंत्री आकाश सोमानी, कोषाध्यक्ष अनूप खंडालिया, कार्यकारिणी समिति के सदस्य दीपेश बैंकर, कैलाशचंद देवड़ा, आशीष अग्रवाल, रमेश डी.शाह, विशाल पंवार, मधुसूदन जालान, सुनील कुमार अग्रवाल, टी. वेंकटेश्वर राव, कनिष्क गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, आनंद सरावगी, पंकज बंसल, ऋषभ अग्रवाल, एस. रघुचरण, रितेश गोयल, सोहिल पटेल, शुभम देवड़ा व अन्य ने सहयोग प्रदान किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




