महिला उद्यम को प्रोत्साहित करने शी-एक्सपोर्ट्स का आयोजन

हैदराबाद, हैदराबाद महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण विभिन्न प्रयासों के बीच एस्पायर फॉर हर ने तेलंगाना के प्रमुख नवाचार केंद्र वी-हब में शी-एक्सपोर्ट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला उद्यमियों ने भाग लिया। एस्पायर फॉर हर की शी एक्सपोर्ट्स पहल के अंतर्गत मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में विभिन्न सत्रों के बाद हैदराबाद में इसका आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम सीड के साथ रणनीतिक साझेदारी और पेओनीर द्वारा समर्थित था। कार्यक्रम में बहु-मुद्रा खाते और सीमा-पार भुगतान समाधान, व्यवसाय को घरेलू सीमाओं से परे ले जाने की रणनीति और वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान तथा नेटवर्क पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साठ से अधिक महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से वित्त पोषण और वैश्विक स्तर पर विस्तार विषय पर प्रमुख व्यावसायिक नेताओं और प्रेरक संस्थापकों ने विचार रखे।

यह भी पढ़ें… तेलंगाना बनेगा एआई की वैश्विक राजधानी : श्रीधर बाबू

Ad

एआई युग में महिला नेतृत्व और वैश्विक व्यापार विस्तार

कार्यक्रम के दौरान आयोजित पैनल चर्चा में अबायरो कैपिटल की पार्टनर मानसी सेठ, बायोम के संस्थापक सदस्य और उपाध्यक्ष ज़रान भगवागर एवं न्यूमेन लॉ ऑफिसेस की पार्टनर मानसी चौधरी ने विभिन्न विषयों पर अनुभव साझा किये। 100 गीगा की संस्थापक प्रियंका कामथ द्वारा संचालित पैनल ने एआई युग के लिए सास मॉडल का स्थानीयकरण, निर्यात योग्य एआई उपयोग के मामलों की पहचान, सेवा-आधारित व्यवसायों का विस्तार और भारत में सीमा-रहित कंपनियों के निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा की गयी।

पेओनीर इंडिया के उपाध्यक्ष गौरव सिसोदिया ने कहा कि शी-एक्सपोर्ट्स के अंतर्गत 18 राज्यों की 120 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया। एस्पायर फॉर हर की संस्थापक और सीईओ मधुरा दासगुप्ता सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम के प्रभाव का वास्तविक माप आने वाले वर्षों में सामने आएगा, जब प्रतिभागियों के व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में फलते-फूलते देखेंगे। सही समर्थन और संसाधनों के साथ महिलाओं द्वारा संचालित व्यवसाय भारत की वैश्विक आर्थिक कहानी को नया मोड़ दे सकते हैं।

Exit mobile version