कौशल विकास ही उज्ज्वल भविष्य का आधार : श्रीधर बाबू

हैदराबाद, आईटी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कहा कि युवा अपनी मनचाही नौकरी तभी पा सकेंगे, जब वह भविष्य की ज़रूरतों के हिसाब से कौशल विकास पर ध्यान देंगे। साथ ही जो लोग समय-समय पर आने वाली चुनौतियों को पार करेंगे, वही अपने पेशे में टिक पाएँगे।

मंत्री श्रीधर बाबू ने आज टी-वर्क्स में ताइवान में नौकरियों से संबंधित पाथवे टू ताइवान के लिए साक्षात्कार के पहले चरण का उद्घाटन किया। अवसर पर टी-वर्क्स के सीईओ जोगिंदर तनिकेला और ताइवान की सरकारी एजेंसी टैलेंट ताइवान की प्रतिनिधि ईडन लियन ने मंत्री की मौजूदगी में जॉब क्रिएशन और हायर एजुकेशन प्रोग्राम से जुड़े करार पर हस्ताक्षर किए। इसके लिए ताइवान की रियलटेक, लॉजिटेक, मीडियाटेक, विस्ट्रॉन, हिमैक्स, कूपांग, आईटीआरई जैसी संस्थाएँ सामने आई हैं। कार्यक्रम के माध्यम से ताइवान की कंपनियाँ शुरुआती चयन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा करेंगी और अगले चरण के लिए विद्यार्थियों को ताइवान बुलाएँगी।

यह भी पढ़ें… विजन 2047 नीति दस्तावेज़ लोकार्पित, तेलंगाना को नंबर एक राज्य बनाने का लक्ष्य

चयनित छात्रों को ताइवान में मिलेंगे रोजगार अवसर

20 इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पहले चरण के साक्षात्कार में हिस्सा लिया। श्रीधर बाबू ने ताइवानी कंपनियों को प्रतिभा तलाश में तेलंगाना को चुनने के लिए धन्यवाद दिया। पहले चरण को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को लगभग छह माह तक मंदारिन भाषा सीखनी होगी। भाषा और तकनीकी ज्ञान के आधार पर चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुने गए विद्यार्थियों को ताइवान में नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए 8 ताइवानी कंपनियाँ आई हैं।

अवसर पर एचडीएफसी बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष वेंकटेश चल्लावर ने घोषणा की कि वह सीएसआर निधि के तहत टी-वर्क्स फाउंडेशन को 1.5 करोड़ रुपये देंगे। यह उन स्टार्टअप्स के लिए सपोर्ट फंड के तौर पर दिया जाएगा, जो पर्यावरण अनुकूल तरीकों से मैन्युफैक्चरिंग और नवाचार का कार्य करेंगे। अवसर पर टी-हब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल टी.एम. प्रवीण कुमार, ताइवान की सरकारी एजेंसी टैलेंट ताइवान के सीईओ जोनाथन लियाओ, प्रतिनिधि टेरा लिन तथा आईआईटी हैदराबाद के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के हेड प्रो. शिवरामकृष्ण वंजारी उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button