टी20 विश्व कप की तैयारियों के चलते एसएलसी ने एलपीएल 2025 स्थगित किया

कोलंबो, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को कहा कि उसने फरवरी- मार्च 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण (अपग्रेड) के लिए लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के 2025 सत्र को स्थगित करने का फैसला किया हैI
क्रिकेट बोर्ड को यह जानकारी दी। श्रीलंका, भारत के साथ आईसीसी टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा है। लंका प्रीमियर लीग दिसंबर में होनी थी लेकिन अब इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि एसएलसी इस टी20 विश्व कप से पहले तीन अंतरराष्ट्रीय मैच स्थलों को अपग्रेड करने पर विचार कर रहा है।
श्रीलंका के स्टेडियमों में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण
एसएलसी ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह निर्णय ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए पहले से तैयारी करने की व्यापक आवश्यकता पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद’ लिया गया है।’’

एसएलसी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार आगामी 20 टीमों के आयोजन के लिए सभी मेजबान स्थल किसी भी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह से तैयार स्थिति में होने चाहिए।’’ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम सहित तीन अंतरराष्ट्रीय स्थलों पर नवीनीकरण का काम चल रहा था। इस काम को हालांकि महिला विश्व कप के 11 मैचों की मेजबानी के लिए अस्थायी रूप से रोक दिया था। (भाषा)
यह भी पढ़े – शराब की दुकानों के लाइसेंस के लिए अब तक 95,285 आवेदन
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




