दिवाली और छठ पर चलेंगी विशेष रेलगाड़ियाँ: रेलवे का ऐलान


हैदराबाद, दिवाली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जाएँगी।
किन रूटों पर चलेंगी विशेष ट्रेनें
ट्रेन नं. 07497 तिरुपति-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन शुक्रवार, 17 अक्तूबर तथा ट्रेन नं. 07498 सिकंदराबाद-तिरुपति विशेष ट्रेन शनिवार, 18 अक्तूबर को चलाई जाएगी। ट्रेन नं. 07213 विजयवाड़ा-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन तथा ट्रेन नं. 07214 सिकंदराबाद विजयवाड़ा विशेष ट्रेन 17 व 18 अक्तूबर को चलाई जाएगी। ट्रेन नं. 07165 हैदराबाद-भुवनेश्वर न्यू विशेष ट्रेन 4 से 25 नवंबर तक (4 सेवाएँ) प्रत्येक मंगलवार को तथा ट्रेन नं. 07166 भुवनेश्वर न्यू-हैदराबाद विशेष ट्रेन 5 से 26 नवंबर तक (4 सेवाएँ) प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी। इसी क्रम में ट्रेन नं. 01438 धर्मावरम-सोलापुर विशेष ट्रेन 18 अक्तूबर को चलाई जाएगी। ट्रेन नं. 06095 एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-सांत्रागाची विशेष ट्रेन शुक्रवार, 17 अक्तूबर तथा ट्रेन नं. 06096 सांत्रागाची-एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल विशेष ट्रेन शनिवार, 18 अक्तूबर को चलाई जाएगी। ट्रेन नं. 05541 दरभंगा-यशवंतपुर विशेष ट्रेन 20 अक्तूबर से 17 नवंबर तक (5 सेवाएँ) प्रत्येक सोमवार को तथा ट्रेन नं. 05542 यशवंतपुर-दरभंगा विशेष ट्रेन 23 अक्तूबर से 20 नवंबर तक (5 सेवाएँ) प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।

यह भी पढ़े– 31 मार्च तक नक्सलमुक्त होगा देश का हर गांव: अमित शाह
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
