श्रीशैलम हाईवे बुरी तरह प्रभावित, अधिकारियों ने किया दौरा, श्रद्धालु चिंतित

हैदराबाद, ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर (श्रीशैलम) जाने का मुख्य हाईवे चक्रवात मोंथा के प्रभाव आकर बुरी तरह से प्रभावित हो गया। मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा पानी में ढहने के अलावा मार्ग में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए। घटना के वीडियोस सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद श्रीशैलम जाने वाले श्रद्धालु भी चिंतित देखे गए।बताया गया कि चक्रवात के दौरान मूसलाधार बारिश के कारण आज सुबह हैदराबाद–श्रीशैलम राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा ढह गया।
भारी बारिश से श्रीशैलम हाईवे पर यातायात हुआ बाधित
इस हादसे के बाद मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क का बड़ा हिस्सा बीच से टूटकर दो भागों में बंट गया है। कई वाहन सवार बीच रास्ते में फंसे भी दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति को टूटे हुए हिस्से को पार करने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है।
मार्ग बहाली में जुटे कर्मचारी, श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल
जानकारी के अनुसार, यह हादसा तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले के लट्टीपुर गांव के पास हुआ। प्रशासन ने तत्काल राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है,ताकि संपर्क मार्ग को जल्द बहाल किया जा सके। श्रीशैलम यात्रा के दौरान हिन्दी मिलाप से बातचीत करते हुए दालवाले शशिपाल सिंह ने बताया कि लट्टीपुर के पास सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। उन्होंने श्रद्धालुओं से संभव होने पर यात्रा को 15 दिनों तक टालने अन्यथा कल्वाकुर्ति, कोंडरेडड्डीपल्ली, हाजीपुर, अच्छमपेट के रास्ते सुरक्षित श्रीशैलम पहुंचने की जानकारी दी।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





