आलमट्टी डैम की ऊँचाई बढ़ने से रोकें रेवंत : केटीआर
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने पड़ोसी कर्नाटक में कृष्णा नदी पर बने आलमट्टी डैम की ऊँचाई 18 फीट बढ़ाने संबंधी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से तुरंत ही इस निर्णय को रुकवाने आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
स्थानीय निकाय चुनाव नोटिफिकेशन आने की खबरों के बीच अच्चमपेट में बीआरएस की जनगर्जना जनसभा को आज शाम संबोधित करते हुए केटीआर ने कहा कि वर्तमान समय 519 फीट ऊँचाई वाले आलमट्टी डैम की ऊँचाई को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च करके और 5 मीटर यानि 18 फीट बढ़ाने का निर्णय लिया है जिसके कारण तेलंगाना में पालमूरू स्थित कृष्णा नदी के निचले हिस्से को पानी की बूंद तक नहीं मिलेगी, परंतु मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी इसे रोकने के लिए प्रयास करने से डर रहे हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री में दम हो तो तुरंत ही दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पास जाएं और आलमट्टी डैम की ऊँचाई बढ़ने से रोकें।
केटीआर ने कांग्रेस-भाजपा वादाखिलाफी पर हमला किया
यदि रेवंत सरकार ऐसा नहीं करेगी तो बीआरएस को आगे आना पड़ेगा। केटीआर ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच अंडरस्टैंडिंग हो चुकी है। अब तेलंगाना में केवल कांग्रेस की सरकार नहीं, बल्कि भाजपा व कांग्रेस पार्टी की ज्वाइंट वेंचर सरकार चल रही है। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की छवि धूमिल करने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर का राजनीतिक रूप से सीधे सामना नहीं कर पाकर दोनों पार्टियां मिलकर केसीआर की प्रतिष्ठा धूमिल करने के प्रयास कर रही हैं।

केटीआर ने राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी का नाम लेते हुए कहा कि गत वर्ष सितंबर में मंत्री पोंगुलेटी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हुई थी और उस छापे के बाद क्या हुआ, अब तक रहस्य बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी छापे के बाद से कांग्रेस और बीजेपी के बीच अपवित्र गठबंधन हो चुका है। अब राज्य में कांग्रेस और बीजेपी की ज्वाइंट वेंचर सरकार चल रही है।
केटीआर ने कहा कि चुनाव के पहले कई वादे करके सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार वादे भुला चुकी है। कल्याण लक्ष्मी योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले जोड़े को 1 लाख 116 रुपये के साथ ही 1 तोला सोना देने का वादा कांग्रेस ने किया था, जबकि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से 8 लाख शादियां हो चुकी हैं। अब कांग्रेस सरकार इन जोडों को 8 लाख तोला सोना दे। कांग्रेस सरकार ने वादे करके नहीं निभाए हैं, उनके विवरण के साथ बीआरएस ने बकाया कार्ड जारी किया है।
यह भी पढ़ें… केटीआर का आरोप : मूसी की बाढ़ में मुख्यमंत्री का हाथ!
केटीआर का कांग्रेस-भाजपा और चुनाव पर कड़ा आरोप
केटीआर ने अच्चमपेट की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएं और केसीआर की जीत की विजय यात्रा स्थानीय निकाय में बीआरएस को जिताकर शुरू करें। उन्होंने आश्चर्यजनक बयान देते हुए कहा कि वादे करके धोखा देने वाली धोखे बाज कांग्रेस को धोखा देकर हराएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी व परिवार रियल एस्टेट आदि से खूब पैसा कमाया है और चुनाव में प्रति वोट 5 हजार रुपये देने वाले हैं इसलिए जनता 5 हजार रुपये लेकर जेब में रख लें और बीआरएस को वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाएं।
केटीआर ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी पर अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव, पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री कोणिजेटी रोशय्या, पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी व पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम लिया और पूछा कि क्या इनमें से कभी किसी ने ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की फीस रीअंबर्समेंट की राशि बकाया है।
इन सभी को लेकर भारास जनता के पक्ष में खड़ी है और आवाज उठाती रहेगी। अवसर पर अलमपुर विधायक विजयुडू, पूर्व मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़, पूर्व मंत्री लक्ष्मा रेड्डी, पूर्व मंत्री निरंजन रेड्डी, पूर्व एमएलसी पट्नम नरेंदर रेड्डी, पूर्व विधायक मर्री जनार्दन रेड्डी, पूर्व विधायक आला वेंकटेश्वरुलू, पूर्व विधायक जयपाल यादव, भारास महासचिव व पूर्व आईपीएस आर.एस. प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





