बीसी बंद का सफल होना शुभ संकेत : ईटेला राजेंदर

Ad

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ईटेला राजेंदर ने कहा कि तेलंगानाभर में किया गया बंद किसी राजनीतिक पार्टी मात्र का नहीं, बल्कि तेलंगाना के 52 प्रतिशत पिछडा वर्ग का बंद था। पहली बार बीसी बंद सफल हुआ है। यह शुभ संकेत है। इसमें सभी राजनीतिक पार्टियों को अनिवार्य रूप से भाग लेना पड़ा, यही बीसी वर्ग की ताकत है।

भाजपा सांसद ईटेला राजेंदर ने जुबली हिल्स के पास बंद में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण स्थानीय निकाय तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को लेकर भाजपा की ईमानदारी पर संदेह नहीं किया जा सकता है क्योंकि एक बीसी को प्रधानमंत्री बनाने का श्रेय भाजपा को जाता है। इसके अलावा भाजपा सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट में 27 ओबीसी वर्ग को स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी अवश्य है परंतु स्वतंत्रता के बाद से अब तक तेलंगाना में एक बीसी या ट्राइबल मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया।

ईटेला राजेंदर ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की कैबिनेट में 8 बीसी मंत्री को जगह देनी चाहिए, परंतु नागरिक प्रशासन, राजस्व, वित्त विभाग या गृह विभाग जैसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो देने के बजाए हल्के पोर्टफोलियो दिए गए हैं। यह पिछडा वर्ग के प्रति उपेक्षात्मक रवैया नहीं तो और क्या है। उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्रीय दल सत्ता में रहेंगे उनके परिवार को ही सत्ता का स्वाद मिलेता रहेगा। परिवार का ही शासन रहेगा।

Ad

यह भी पढ़ें… पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण संबंधी तेलंगाना की याचिका खारिज

किसी दूसरे को अवसर नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य जिस प्रकार हासिल हुआ है उसी प्रकार बीसी वर्ग को राज्याधिकार भी हासिल होकर रहेगा। यह आंदोलन यहीं नहीं रुकेगा। यदि कोई समझ रहा है कि यहीं रुकेगा तो वह पागलपन होगा।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button