तेलंगाना : आदिवासी दंपति ने 3 लाख में बेची 10 दिन की नवजात बेटी

हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र नलगोंडा में आदिवासी दम्पति द्वारा अपनी 10 दिन की नवजात बेटी को बेचने का मामला अंजाम दिया गया। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी सेंटर के हवाले कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दम्पति ने आर्थिक तंगी और पुत्र प्राप्ति की इच्छा के चलते नवजात को बेच दिया था।
सोशल मीडिया में दम्पति की दो बड़ी बेटियों द्वारा रोते हुए अपने माता-पिता से नवजात बहन को बेचने से विरोध करने का वीडियो वारयल हो गया। जानकारी के मुताबिक, कोरा बाबू और पार्वती नामक दम्पति नलगोंडा जिले के तिरुमला गिरि मंडल स्थित येल्लापुर तांडा के रहने वाले हैं। दोनों दैनिक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
दम्पति, ब्रोकर, बालिका खरीदने वाले दम्पति के खिलाफ मामला दर्ज
पार्वती ने 2016 में अपने पहले बच्चे (पुत्र) को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के दिन ही उसकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद, परिवार की वंश परंपरा को आगे बढ़ाने की उम्मीद में पार्वती ने फिर दो बार गर्भधारण किया, जिनसे दोनों बार बेटियां पैदा हुईं। आर्थिक तंगी और बेटे की चाह में उन्होंने चौथी बार गर्भधारण किया। लेकिन दस दिन पहले पार्वती ने नलगोंडा सरकारी अस्पताल में एक और बेटी को जन्म दिया।

इसके बाद दम्पति ने नवजात को बेचने का निर्णय लिया और स्थानीय ब्रोकर की मदद से बच्ची को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बापट्ला में रहने वाले एक निःसंतान दम्पति को लगभग 3 लाख रुपये में सौंप दिया। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने हरकत में आते हुए बाल तस्करी निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़े : हैदराबाद : संतोष नगर नाले में मिली मासूम बच्ची की लाश, मानवता शर्मसार
विशेष टीम ने बापट्ला जाकर बच्ची को बरामद किया और वापस नलगोंडा लाकर ‘सखी सेंटर’ को सौंप दिया। इस बीच, जिला बाल कल्याण समिति ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यदि आवश्यक पड़ने पर दम्पति की दोनों बड़ी बेटियों को भी सुरक्षित आश्रय गृह में रखा जाएगा। इस सिलसिले में दम्पति, ब्रोकर, बालिका खरीदने वाले दम्पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई चल रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




