तेलंगाना को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार का द्वितीय पुरस्कार
हैदराबाद, तेलंगाना ऊर्जा विभाग को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऊर्जा ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में तेलंगाना के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों तेलंगाना स्टेट रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारियों विशेष रूप से ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव नवीन मित्तल, टीजीरेडको की प्रबंध निदेशक एवं उपाध्यक्ष वी. अनिला राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर जी. एस. वी. प्रसाद, महाप्रबंधक, उप-महाप्रबंधक एम. वेंकट रमणा भी उपस्थित थे ।
राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में तेलंगाना द्वारा किए गए निरंतर एवं प्रभावशाली प्रयासों को मान्यता देता है। उल्लेखनीय उपलब्धियों में हैदराबाद विश्वविद्यालय में लागू किया गया कूल रूफ डेमो प्रोजेक्ट शामिल है, जो 36,746 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। इससे अनुमानित रूप से प्रति वर्ष लगभग 7,000 यूनिट ऊर्जा की बचत हो रही है। यह परियोजना शहरी हीट आइलैंड प्रभाव को कम करने और भवनों में तापीय आराम बढ़ाने में सहायक है।
यह भी पढ़ें… यूपी में एसआईआर के नाम पर एनआरसी : अखिलेश
राज्य ऊर्जा संरक्षण कोष के अंतर्गत रेडको द्वारा स्वच्छ खाना पकाने की पहल के तहत 600 इंडक्शन कुकटॉप और 600 इंडक्शन प्रेशर कुकर (5 लीटर) वितरित किए गए। इसके साथ ही विभिन्न ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऋण योजना प्रारंभ की गई। इसके अतिरिक्त मानक एवं लेबलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक गतिविधियाँ की गईं, जिनमें 870 नमूनों का बाजार निरीक्षण तथा एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में 27 नमूनों का परीक्षण शामिल है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



