बीसी आरक्षण को लेकर 18 अक्तूबर को तेलंगाना बंद की घोषणा


हैदराबाद, पिछड़े वर्गों को 42 प्रतिशत आरक्षण पर उच्च न्यायालय के स्थगनादेश का विरोध करते हुए बीसी कल्याण संघ द्वारा घोषित बंद अब 14 के स्थान पर 18 अक्तूबर को आयोजित होगा। पिछड़े वर्गों से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं की बैठक आज हैदराबाद में हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जाजुला श्रीनिवास गौड़ और सांसद आर. कृष्णैया सहित कई नेताओं ने भाग लिया। उन्होंने घोषणा की कि राज्य बंद अब 18 अत्तूबर को होगा। पिछड़े वर्ग से जुड़ी संस्थाओं ने इससे पूर्व 13 अत्तूबर को नाका बंदी और 14 अत्तूबर को बंद घोषित किया था। अब उस तिथि को आगे बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़े: सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर 14 अक्तूबर को गोवा में
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
