दीपावली को लेकर तेलंगाना अग्निशमन विभाग के दिशा-निर्देश


हैदराबाद, तेलंगाना अग्निशमन व आपदा प्रबंधन विभाग ने दीपावली पर्व को लेकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन विभाग) विक्रम सिंह मान ने दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के दौरान अभिभावकों से अपने बच्चों को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पटाखे केवल मान्यता प्राप्त व लाइसेंस धारक प्रतिष्ठान से ही खरीदें।
आतिशबाजी खुले मैदान में की जाए। अपार्टमेंट, घर के भीतर और वाहनों के पास आतिशबाजी न करें। बच्चों के आतिशबाजी करते समय उनके अभिभावक उन पर नजर रखें और आतिशबाजी के दौरान अनिवार्य रूप से पानी से भरी बाल्टी हमेशा रखें। जलते हुए दीये को पर्दों और सजावट से दूर रखें। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए तेज ध्वनि वाले और वायु प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का उपयोग न करें। आतिशबाजी करते समय कॉटन के कपड़े पहनें। उन्होंने कहा कि बिजली के खम्भों और ट्रांसफार्मर के पास व गैस सिलेंडर के पास पटाखे न जलाएँ।

यह भी पढ़ें… बंडारू दत्तात्रेय ने किया ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का दौरा
पटाखे जलाते समय ढीले कपड़े न पहनें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के दौरान 100 किलो से कम पटाखों की क्षमता वाले 6,439 पटाखों की दुकानें लगाई गई थी। पिछले वर्ष 7,516 और इस वर्ष 8,019 पटाखों की दुकानें लगाई गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के दौरान पटाखों के कारण आग लगने की 164 घटनाएँ हुई, वहीं पिछले वर्ष इस प्रकार की 95 घटनाएँ हुई। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए दमकल विभाग द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति होने पर डॉयल 101, 112 या सेलफोन नं. 9949991101 पर संपर्क किया जा सकता है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
