तेलंगाना में शराब दुकानों की लॉटरी पर मचा घमासान


हैदराबाद, आबकारी विभाग के उपायुक्त अनिल कुमार रेड्डी ने शराब की दुकानों को प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। नामपल्ली स्थित आबकारी भवन में हैदराबाद और सिकंदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत 179 शराब की दुकानों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अनिल कुमार रेड्डी ने आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को आवश्यक जानकारी तुरंत और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आवेदकों को किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए विभाग के अधिकारियों को पहले से ही प्रबंध करने का भी निर्देश दिया।

आवेदकों को पूरी जानकारी देने के निर्देश
अनिल कुमार रेड्डी ने आगे कहा कि शराब दुकानों से संबंधित आरक्षण विवरण और पिछले दो वर्षों की बिक्री का पूरा रिकॉर्ड आवेदकों को उपलब्ध कराया जाए। आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए आबकारी कर्मियों को आवेदकों की हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदकों को आबकारी भवन की तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित काउंटरों में ही अपने आवेदन जमा कराने की सुविधा दी जाएगी। आवेदकों को रसीद और एंट्री पास उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया पर भी जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नए आवेदकों को आवेदन भरने और जमा करने के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।

11 आबकारी स्टेशनों के एसएचओ, एसआई, एनफोर्समेंट
बैठक में सिकंदराबाद आबकारी अधीक्षक पंचाक्षरी ने कहा कि प्रत्येक दुकान के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसकी जानकारी प्रतिदिन सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा उृउन्होंने एनडीपीएल की अवैध बिक्री केंद्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में एईएस श्रीनिवास राव के साथ हैदराबाद और सिकंदराबाद के 11 आबकारी स्टेशनों के एसएचओ, एसआई, एनफोर्समेंट और डीटीएफ टीमों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े– तेलंगाना में नई शराब की दुकानों के लिए लॉटरी शेड्यूल जारी
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
