तेलंगाना : पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान


हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र मेदक जिले के अंदोल क्षेत्र स्थित पटाखों के गोदाम भीषण आग लगने की वजह से से अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह कुछ लोग होलसेल में पटाखे खरीदने पहुंचे थे। इसी दौरान पहले कुछ पटाखे जलने की आवाज आयी और कुछ ही देर में गोदाम में रखे सारे पटाखे जलकर खाक हो गये। सूचना मिलने के बाद पास के दमकल केंद्रों से पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब 4 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़े: इंदौर : तीन मंजिला घर में लगी आग, 11 वर्षीय लड़के की मौत


अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्रारंभिक जांच में पटाखों के गलत ढंग से रखे जाने या गर्मी के कारण विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
