रामपल्ली स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के कारण तनाव

Ad

हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र राचकोंडा के कीसरा थाना परिधि के अंतर्गत रामपल्ली स्थित हनुमान मंदिर में गुरुवार रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा भगवान हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार सुबह यह समाचार फैलते ही भारी संख्या में लोग मंदिर के पास जमा हो गये और इस घटना के प्रति कड़ा विरोध जताते हुए धरना दिया, जिस कारण आस-पास के क्षेत्रों में तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही कीसरा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गयी और मंदिर के पुजारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन प्रारम्भ की।

घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने पुलिस क्लूज टीम के जरिए घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करवाई और मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज की भी पुलिस जांच कर रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष के चलते और कड़ा विरोध जताए जाने के कारण पूर्व जागरूकता के तौर पर मंदिर के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया की इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें… कुरान के पाठ के बाद लोगों को पिलाया जूस, कई हुए बेहोश, युवक की तलाश

विहिप ने रामपल्ली मंदिर हमले पर कड़ी आपत्ति जताई

विहिप ने जतायी नाराजगी कीसरा मंडल के रामपल्ली ग्राम में हनुमानजी की प्रतिमा को सांप्रदायिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने राचकोंडा पुलिस आयुक्त से तुरंत घटना की गहन जाँच कराने और दोषियों पर कठोर कदम उठाने की माँग की। विहिप के राष्ट्रीय आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. रावीनूतला शशिधर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में भरोसा जताया कि घटना के पीछे अवश्य ही सांप्रदायिक तत्व हैं।

Ad

इसकी गहन जाँच करनी अनिवार्य है। उन्होंने प्रश्न किया कि हिन्दू मंदिरों पर हमले के समय ही क्यों सीसी टीवी कैमरे बंद हो जाते हैं। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि किसी प्रकार की प्राथमिक जाँच किए बिना किसी पागल या मानसिक बीमार द्वारा किया गया कृत्य बताकर स्थानीय पुलिस क्यों पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही है? उन्हेंने प्रश्न किया कि हिन्दू मंदिरों पर हमला करने वाले यह पागल व मानसिक रोगी कहाँ से पैदा हो रहे हैं, क्या पुलिस को पता नहीं है?

मूर्ति खंडित करना हिन्दुओं पर हमले के समान : रामचंदर राव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने कीसरा मंडल के रामपल्ली में श्रीराम मंदिर के समक्ष स्थित हनुमानजी की प्रतिमा खंडित किए जाने को हिन्दू धर्म पर हमला बताया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रामचंदर राव ने रामपल्ली पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंदिर में खंडित प्रतिमा का अवलोकन किया और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास करने वालों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार कर कठिन दंड देने की मांग की।

रामचंदर राव ने गत समय हिन्दू मंदिरों पर किए गए हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुत्यालम्मा मंदिर, शमशाबाद में नवग्रह मंदिर, पुराने शहर के रक्षापुरम में भूलक्ष्मी माता मंदिर, शिवाजी नगर में माताजी मंदिर, गणेश प्रतिमा आदि मंदिरों पर हमले किए गए जिससे सभी में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सिर्फ हनुमानजी की प्रतिमा ही खंडित नहीं हुई है। यह सीधे हिन्दुओं पर किया गया हमला है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button