गोशामहल में भाजपा-मजलिस कार्यकर्ताओं में तनाव, पुलिस से शिकायत


हैदराबाद, गोशामहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोशामहल संभाग में नाले की मरम्मत के कार्यों को लेकर भाजपा व मजलिस कार्यकर्ताओं के बीच तनाव हो गया। बढ़ते तनाव को देखते हुए गोशामहल पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को शांत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेगम बाजार, दीपा नर्सिंग होम के निकट सात मंदिर के पास नाले की मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान, मजलिस पार्टी के विधान परिषद सदस्य मिर्जा रहमत बेग, मल्लेपल्ली के पार्षद व कुछ मजलिस के कार्यकर्ताओं को लेकर घटनास्थल पहुंचे।
बताया जाता है कि स्थानीयों से बातचीत करने के दौरान रहमत बेग ने विधायक टी. राजा सिंह, पार्षद पी. लाल सिंह के खिलाफ टिप्पणी की। उसी दौरान, स्थानीय भाजपा नेताओं व हरिजन समाज के लोगों ने मजलिस के नेताओं का विरोध किया और बेवजह इलाके में आकर काम का श्रेय लेने का आरोप लगाया। इसी दौरान, कुछ देर तक तनाव की स्थिति बनी रही और नेता आपस में धक्का मुक्की तक करने लगे। गोशामहल के पुलिस इंस्पेक्टर एम. श्रीनिवासुलु ने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर तनाव को कम किया।
पार्षद ने मजलिस पर इलाके में तनाव फैलाने का आरोप लगाया
इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने मजलिस के एमएलसी के प्रति गुस्से का इजहार किया और कुछ महिलाओं ने अपशब्द भी कहे। घटना के बारे में जानकारी देते पार्षद लाल सिंह ने बताया कि गोशामहल ग्राउंड में उस्मानिया अस्पताल बनने का काम चलने की वजह से विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के लाइन काट दी गई। इस वजह से मलजल समेत बारिश के पानी की निकासी में समस्याएं हो रही है। एक प्रश्न के जवाब में पार्षद ने बताया कि जो महिला अपने घर में गंदा पानी आने का दावा कर रही है, सरकार द्वारा केवल घर के बाहर तक पाइप लाइन बिछायी जाती है, घर के भीतर पाइप लाइन बिछाने का प्रबंध निवासियों को ही करना पड़ता है।

यह भी पढ़े: गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई
पार्षद ने कहा कि वे कुछ दिनों से वैष्णो देवी की यात्रा पर थे, आते ही इस विषय पर अधिकारियों से वार्तालाप किया गया। उन्होंने कहा कि मजलिस पार्टी द्वारा बेवजह गोशामहल में तनाव फैलाने की साजिश रची जा रही है, हिन्दुओं के त्यौहार से पहले इस तरह हंगामा करने कानून व व्यवस्था के प्रति भी गंभीर खतरा है। उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुई कार्रवाई करने की भी मांग की।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
