प्रेम विवाह करने वाली युवती का घर वालों ने किया अपहरण


हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र मेड़चल ज़िले के कीसरा थाना परिधि में घर वालों की मर्जी के बिना प्रेम विवाह रचाने वाली युवती का उसके ही घर वालों ने उसके ससुराल वालों पर हमला कर अपहरण कर लिया। इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कीसरा मंडल के नरसमपल्ली निवासी प्रवीण और श्वेता ने चार माह पूर्व प्रेम विवाह रचा लिया था। श्वेता के माता-पिता और परिजनों को यह कए, लेकिन वे विवाह रोक नहीं पाए। इस कारण श्वेता के माता-पिता व अन्य परिजन प्रवीण के घर गए और प्रवीण समेत उसकी माँ, भाई आदि पर मिर्च पाउडर फूँकने के बाद उनकी पिटाई कर श्वेता को जबरन कार में बिठाकर चले गए। प्रवीण की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें… हैदराबाद में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
