डीआरएस इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तरीय अंतर-विद्यालय खेल प्रतियोगिता का चौथा सीजन आरंभ

हैदराबाद, डीआरएस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक, अंतरराष्ट्रीय स्केटर गर्व अग्रवाल ने कहा कि खेल छात्रों को संतुलित जीवनशैली, अनुशासन, एकाग्रता और व्यक्तिगत विकास में मदद करते हैं। इससे उन्हें शारीरिक फिटनेस हासिल करने में मदद मिलती है। गुंडला पोचमपल्ली स्थित डीआरएस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में चौथे सीजन की राज्य स्तरीय अंतर-विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।





प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए गर्व अग्रवाल ने कहा कि आज की बदलती दुनिया में जहाँ शिक्षा आधारशिला है, खेल एक छात्र के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों का आत्म-सम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास बढ़ता है। वह स्केटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, कराटे जैसे खेलों में खिलाड़ियों को कौशल और आत्मविश्वास से लैस कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें… मान्यता तथा ग्रीन फंड शुल्क जमा करने प्रधानाध्यापकों को निर्देश
इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों के साथ अन्य निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में डीआरएसआईएस के प्रधानाचार्य आई. वेणुगोपाल, उप-प्रधानाचार्य पूजा सक्सेना, खेल समन्वयक डॉ. एमवी भरत कुमार आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिता में तेलंगाना के 69 स्कूलों के कुल 1,248 छात्रों के साथ सरकारी ज़िला परिषद स्कूलों के छात्र भाग ले रहे हैं।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




