एकमात्र एजेंडा तेलंगाना के लोगों की प्रगति : श्रीधर बाबू


हैदराबाद, तेलंगाना के आईटी एवं उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने राज्य के मंत्रिमंडल पर विपक्ष के आरोपों का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि तेलंगाना में जंगल का शासन किसने चलाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हताशा और असहिष्णुता प्रेरित होकर तेलंगाना सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्रीधर बाबू ने कहा कि तेलंगाना के लोग भलिभाँति जानते हैं कि अहंकार के साथ सत्ता किसने चलाई। आज वे ही लोग हताश होकर वर्तमान मंत्रिमंडल के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाला मंत्रिमंडल तेलंगाना के समग्र विकास के लिए सामूहिक और पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का कोई निजी एजेंडा नहीं है। तेलंगाना के लोगों की प्रगति और आकांक्षाएँ ही एकमात्र एजेंडा है।
श्रीधर बाबू ने मंत्रिमंडल के भीतर कथित आंतरिक कलाह की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी असफलता से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी कहानियाँ गढ़ रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को फिल्मों के लिए लिखने की कोशिश करने की सलाह दी, क्योंकि वे अपने काल्पनिक जीवन में जी रहे हैं। श्रीधर बाबू ने आगे कहा कि सरकार का ध्यान मूल्य आधारित विकास और पारदर्शी शासन पर केंद्रित है।
श्रीधर बाबू ने कहा कि वर्तमान प्रशासन अप्रभावी होता, तो क्या तेलंगाना पिछले 20 माह में 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर पाता। उन्होंने सवाल किया कि यदि हमारे मंत्री व्यक्तिगत मतभेदों से बंटे होते, तो एली लीली जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनी निवेश के लिए तेलंगाना को कैसे चुनती। उन्होंने चेताया कि उनकी सरकार बातों की नहीं, बल्कि काम और प्रदर्शन की सरकार है।

तेलंगाना में निवेश वृद्धि और विपक्षी आरोपों का खंडन
जो लोग अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें यह दिमागी खेल बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि सत्ता से बाहर होने को पचा पाने में असमर्थ विपक्ष गलत सूचनाओं के जरिए शासन की विफलताओं के अपने इतिहास को छुपाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तेलंगाना की समझधार जनता इन साजिशों में नहीं फँसेगी। उन्होंने विपक्षी नेताओं से तुच्छ राजनीति से ऊपर उठकर राज्य की प्रगति में योगदान देने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर आने वाले दिनों में जनता स्वयं उन्हें उचित सबक सिखाएगी।
यह भी पढ़ें… कांग्रेस की जीत को कोई रोक नहीं सकता, श्रीधर बाबू ने भारास पर लगाये वोट चोरी के आरोप
श्रीधर बाबू ने कहा कि औद्योगिक और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वृद्धि में तेलंगाना अग्रगामी बना हुआ है। इसके संबंध में उन्होंने आँकड़े गिनाते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष पहले 6 माह में ही तेलंगाना में 12,864 करोड़ का एफडीआई आकर्षित किया, जो वर्ष 2023-24 की इस अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना का औद्योगिक सकल मूल्य संवर्धन (जीवीए वर्ष 2023-24 में 2.46 लाख करोड़ से बढ़कर वर्ष 2024-25 में 2.77 लाख करोड़ हो गया है, जो 12.6 प्रतिशत की वृद्धि और 8.68 प्रतिशत की विकास दर को दर्शाता है। यह राष्ट्रीय औसत 6.2 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि आँकड़े खुद बोलते हैं और आरोप लगाने से पहले विपक्ष को तथ्यों से परिचित होना चाहिए।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
