श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ की सातवीं पदयात्रा संपन्न

हैदराबाद, श्री दिगंबर जैन संस्था के तत्वावधान में श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सातवीं पदयात्रा भव्यता से संपन्न हुई। संस्था के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पांड्या द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सौभाग्यमती माताजी के सानिध्य में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कारवान में भगवान पार्श्वनाथ की सातवीं पदयात्रा का भव्य आयोजन हुआ। श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर केसरबाग आगापुरा से यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ।

इसमें नगर के कोने-कोने से भक्त पैदल आकर सम्मिलित हुए। यह यात्रा सुबह 8:30 बजे श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कारवान पहुंची। तत्पश्चात भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न हुई। माताजी का पाद पक्षालन कर शास्त्र भेंट किया गया। तत्पश्चात प्रवचन हुआ। भक्तों के लिए पांच तीर्थ यात्राओं के पुरस्कार निकले गए, जो इस प्रकार हैं- दो व्यक्तियों के लिए श्री सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र, दो व्यक्तियों के लिए श्री महावीरजी तीर्थ क्षेत्र, दो व्यक्तियों के लिए श्री गिरनारजी तीर्थ क्षेत्र, दो व्यक्तियों के लिए श्री कुलचाराम तीर्थ क्षेत्र, दो व्यक्तियों के लिए श्री कचनेर तीर्थ क्षेत्र यात्रा के टिकट दिए गए।

साथ ही 10 भाग्यशालियों को पुरस्कार दिए गए। तीर्थों के सौजन्यकर्ता परिवार विजय कुमार, ललिता देवी कमल कुमार, विमल कुमार, रितेश कुमार पहाड़े परिवार एवं हुल्लासचंद, सुशील कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार बाकलीवाल परिवार द्वारा पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेश काला, मंत्री विनोद बज, जम्मू सोगानी, पंकज छाबड़ा, अनिल सेठी, प्रमोद पहाड़े, संयोजक प्रवीण पांड्या, सत्येंद्र जैन, महावीर चादुवाद, सुरेश छाबडा, प्रदीप पांड्या, सतीश काला, अरविंद छाबड़ा, मंदिर के प्रदीप पंडित समेत त्रिशला महिला मंडल पुरानापुल ने सहयोग दिया। अवसर पर उपस्थित समाज बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button