एमसीआर एचआरडी में अंतरराष्ट्रीय मीडिया पेशेवरों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न


हैदराबाद, डॉ. एमसीआर एचआरडी संस्थान में विभिन्न देशों के पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों के लिए मीडिया प्रबंधन पर दो सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आईटीईसी प्रभाग द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में गुयाना, सूरीनाम, तंजानिया, नेपाल और श्रीलंका के 26 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
डॉ. एमसीआर एचआरडी संस्थान के महानिदेशक और तेलंगाना सरकार के विशेष मुख्य सचिव डॉ. शशांक गोयल ने समापन कार्यक्रम में कहा कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा संचालित प्रौद्योगिकी ने बहुआयामी तरीकों से मीडिया में क्रांति लाने का कार्य किया है। समाचार उत्पादन, डेटा-संचालित रिपोर्टिंग और तेजी से सामग्री निर्माण को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने समाचार प्रसार, दर्शकों की सहभागिता और जमीनी स्तर की रिपोर्टिंग को भी बदल दिया है।
शशांक गोयल ने किया पत्रकारिता के नैतिक निहितार्थों को समझने का आह्वान
डॉ. शशांक गोयल ने कहा मीडिया पेशेवरों से न केवल प्रौद्योगिकी को अपनाने बल्कि पत्रकारिता के मूल मूल्यों को बरकरार रखने के लिए इसके नैतिक निहितार्थों को समझने का आह्वान किया। उन्होंने कहा मीडिया पेशेवर समाज के निगरानीकर्ता के साथ-साथ सरकारों और जनता बीच सेतु होते हैं। इसलिए समाज में उनका एक अनूठा और शक्तिशाली स्थान है। पत्रकारिता का भविष्य उन लोगों का है जो पत्रकारिता के मूल मूल्यों, यानी सत्य, निष्पक्षता, निष्पक्षता और नैतिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए प्रौद्योगिकी को सहजता से एकीकृत कर सकते हैं। इस तेजी से विकसित हो रहे मीडिया परिदृश्य में मीडिया की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें… भारत-न्यूजीलैंड ने एफटीए वार्ता शुरू करने की घोषणा
इसलिए मीडिया पेशेवरों के लिए निरंतर सीखने और पेशेवर विकास के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाकर अपने कौशल को वर्तमान और अद्यतन रखना आवश्यक है। डॉ. शशांक गोयल ने कहा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त ज्ञान तथा कौशल सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने देशों में सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम बनाएगा। साथ ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मीडिया की क्षमताओं को और मजबूत करते हुए गुयाना, तंजानिया, सूरीनाम, नेपाल और श्रीलंका के साथ भारत के सदियों पुराने द्विपक्षीय संबंधों को भी समृद्ध करेगा।
अवसर पर पाठ्यक्रम निदेशक तथा सीएलपी प्रमुख डॉ. माधवी रावुलपति सहित अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
