निम्स के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में दो उन्नत उपकरण लांच

Ad

हैदराबाद, निज़ाम आयुर्विज्ञान संस्थान (निम्स) के सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में दो उन्नत चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। लगभग 2 करोड़ की लागत वाले इन उपकरणों का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. एन. बीरप्पा ने किया।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में उपलब्ध कराए गए उक्त दो उपकरणों में कार्ल स्टोर्ज़ 4 के टीएल-400 रुबीना लेप्रोस्कोपिक टावर विद आईसीजी तथा ओलंपस सीवी-170 एंडोस्कोपी और कोलोनोस्कोपी सिस्टम शामिल है। रुबीना लेप्रोस्कोपिक टावर विद आईसीजी सिस्टम न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी के दौरान उच्च स्तर की इमेजिंग प्रदान करने में सक्षम है, जिससे सर्जरी अधिक सटीक और सुरक्षित रूप से सुनिश्चित की जा सकती है। एंडोस्कोपी और कोलोनोस्कोपी सिस्टम जठरांत्र संबंधी रोगों का शीघ्र पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए संबंधित उपचार को सुगम बनाता है। यह उपकरण चिकित्सकों को सर्जरी के दौरान और बाद में बेहतर नैदानिक समझ प्रदान करने में सहायक है।

Ad

यह भी पढ़ें… निम्स के फिजियोथेरेपी विभाग में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लांच

निदेशक एन. बीरप्पा ने कहा किलगभग 2 करोड़ की लागत वाले इन आधुनिकउपकरणों केआने से विभाग में सर्जरी और एंडोस्कोपिक प्रक्रियाओं में उन्नत तकनीक का उपयोग संभव हो गया है, जिससे रोगियों के निदान और उपचार में सटीकता, सुरक्षा तथा दक्षता में वफद्धि होगी। अवसर पर सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के चिकित्सक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button