उप्र : मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 10 महिलाएं घायल

Ad

मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई महिलाएं घायल हो गईं। महिलाएं भात समारोह में शामिल होने जा रही थीं, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उनकी यात्रा को त्रासदी में बदल दिया।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अकबरपुर गांव के पास चरथावल-थानाभवन मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 10 महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Ad

यह भी पढ़े : उप्र : मथुरा-पलवल रुट पर मालगाड़ी पटरी से उतरे, मरम्मत कार्य जारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. रविशंकर ने पत्रकारों को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर-ट्रॉली आपस में टकराकर पलट गए। उन्होंने बताया कि ये महिलाएं मुजफ्फरनगर के पिन्ना गांव से शामली के चौसाना गांव में भात समारोह में शामिल होने जा रही थीं।अधिकारी ने बताया कि घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button