कबड्डी टूर्नामेंट में यूपी योद्धास ने दिल्ली दंबग को हराया
हैदराबाद, यूपी योद्धास की टीम ने दबंग दिल्ली को पीकेएल सीजन-11 कबड्डी टूर्नामेंट के मैच में 28-23 से हराया। आज यहाँ गच्ची बावली स्थित जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम पर आयोजित प्रीमियर कबड्डी लीग (पीकेएल) के प्रथम मैच में यूपी योद्धास ने दबंग दिल्ली को 5 अंकों के अंतर से हराया। मैच की शुरुआत से ही यूपी की टीम बढ़-चढ़कर खेलती दिखी।
जैसे-जैसे मैच अग्रसर हो रहा था, यूपी योद्धास के खिलाड़ी मैच में अपनी पकड़ मजबूत करते दिखे, लेकिन हॉफ टाइम के पश्चात दबंग दिल्ली के खिलाड़ी अच्छी-खासी रणनीति के अनुसार खेलते हुए अंकों का अंतर कम करने में सफल रहे। हालाँकि यूपी की टीम हॉफ टाइम तक बराबरी पर 12-11 से चल रहे थे। हॉफ टाइम के पश्चात यूपी की टीम ने 18-16 से बढ़त बना ली थी। आखिर के 5 मिनटों में यूपी के धुरंधर 5 अंक अर्जित कर मैच उड़ा ले गए। यूपी की ओर से सुरेन्दर गिल तथा साहुल कुमार ने उम्दा प्रदर्शन किया, वहीं दिल्ली की ओर से आशु मलिक तथा नितिन पानवर ने अच्छा खेला।(सी. सुधाकर)