उत्तराखंड : हरिद्वार में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर फरार हुआ इनामी अपराधी पंजाब से गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दो साल पहले हरिद्वार में एक नाबालिग छात्रा से कथित रूप से दुष्कर्म कर फरार हुए एक इनामी अपराधी को रविवार को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत सिंह भुल्लर ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के बटोली का रहने वाला आरिफ मोहाली के एक कबाड़ के गोदाम में छिपकर रह रहा था जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरिफ हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलता था और उसने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया । अधिकारी के मुताबिक, शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, घटना के बाद वह फरार हो गया । उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका ।

Ad

यह भी पढ़े : कर्नाटक के बेलगावी में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ द्वारा इस मामले में जानकारी जुटाए जाने पर पता चला कि आरोपी मोहाली में किसी कबाड़ के गोदाम में काम करता है। उन्होंने बताया कि इस पर एसटीएफ की एक टीम ने एक सप्ताह तक मोहाली में रहकर विभिन्न कबाड़ गोदामों में रह रहे मजदूरों व कामगारों की जानकारी जुटाई जहां पता चला कि आरिफ बलौंगी के एक कबाड़ गोदाम में छिपकर रह रहा है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button