गुरु तेग बहादुर साहिबजी के शहीद दिवस पर निकली शोभायात्रा का स्वागत कल


हैदराबाद, गुरुद्वारा साहेबान की केंद्रीय समिति द्वारा सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित 350वीं शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत गुरुवार, 25 सितंबर को शाम 4 बजे घटकेसर में हैदराबाद सिकंदराबाद एवं तेलंगाना के गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक समिति द्वारा भव्यता से किया जाएगा। सोमाजीगुड़ा स्थित प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरदार मनजीत सिंह बाला एवं सरदार जगमोहन सिंह ने कहा कि सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में असम के गुवाहाटी से आरंभ हुई यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा।
आँल गुरुद्वारा तेलंगाना चेयरमैन सरदार गुरुचरण सिंह बग्गा के नेतृत्व में हैदराबाद, सिकंदराबाद, तेलंगाना के गुरुद्वारा साहब के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अवसर पर विश्व प्रसिद्ध जत्थे नगर कीर्तन करते हुए 25 वरंगल मार्ग से घटकेसर से प्रवेश करेंगे। यात्रा वहाँ से होते हुए ओरआआर राजेन्द्र नगर आएगी। किशनबाग चौराहे से नगर कीर्तन के तौर पर पूरे तेलंगाना हैदराबाद गुरुद्वारा की चौकियों के साथ विशाल नगर कीर्तन के रूप में आशा सिंह बाग गुरुद्वारा होते हुए बरमबाला गुरुद्वारा में संपन्न होगी।
शताब्दी नगर कीर्तन यात्रा की भव्य तैयारियाँ
अवसर पर गटका पार्टी मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करेंगे। बरमबाला गुरुद्वारा में रात्रि कीर्तन दरबार होगा, जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्थे कीर्तन करेंगे। अवसर पर गुरु के लंगर का आयोजन किया जाएगा। सरदार जगमोहन सिंह ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) द्वारा आयोजित शताब्दी नगर कीर्तन यात्रा गत 21 अगस्त को असम के धुबरी स्थित विरासत गुरुद्वारे से शुरू होकर पंजाब के आनंदपुर साहिब तक आयोजित की गई।
यात्रा 24 सितंबर को करीमनगर से निकलकर 25 सितंबर को वरंगल से होते हुए घटकेसर पहुँचेगी। यात्रा आशा सिंह बाग से बरमबाला से 26 सितंबर को सुबह रवाना होगी। 25 सितंबर को घटकेसर में चाय नाश्ते का प्रबंध किया जाएगा। यात्रा 23 नवंबर को गुरु तेग बहादुर साहिबजी के 350वें शहीद दिवस पर आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी। यह यात्रा गुरु साहिबजी के सर्वोच्च बलिदान और उनकी शाश्वत शिक्षाओं के पवित्र संदेश को फैलाने के लिए देश भर के 23 राज्यों से होकर गुजरेगी।
हैदराबाद स्थित गुरुद्वारा साहेबान की केंद्रीय समिति के चेयरमैन गुरुचरण सिंह बग्गा ने बताया कि यात्रा के शहर में प्रवेश करने के बाद भव्य आयोजन की व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। सभी गुरुद्वारों के चौकी साहेबानों का भव्य नगर कीर्तन रात 7.30 बजे किशनबाग एक्स रोड से शुरू होगा और पुरातन गुरुद्वारा साहेब आशा सिंह बाग शहीद सिंह अस्थान से होते हुए गुरुद्वारा साहिब बरमबाला, सिख छावनी तक जाएगा।

यह भी पढ़ें… वीणा वादिनी साहित्यिक समिति का हिन्दी दिवस समारोह संपन्न
गुरु तेग बहादुर नगर कीर्तन यात्रा का होगा भव्य स्वागत
रात्रि विश्राम के बाद यात्रा 26 सितंबर को पुन आरंभ होगी और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पहुँचेगी। यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादुरजी के सर्वोच्च बलिदान और शाश्वत शिक्षाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है। यह नगर कीर्तन केवल सिखों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरी मानवता के लिए है। घटकेसर में स्वागत द्वार बनाए जाएँगे जहाँ पवित्र पालकी साहिब में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिबजी का पंज प्यारों के साथ स्वागत किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान अनुशासन पर ज़ोर देते हुए उन्होंने बताया कि घटकेसर में पालकी साहिब का भव्य स्वागत किया जाएगा। श्रद्धालु कारों और मोटरसाइकिलों पर निशान साहिबानों के साथ आगे चलेंगे। जलपान के लिए सामुदायिक स्टॉल भी लगाए जाएँगे। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के लिए इस यात्रा का आयोजन करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य समाज को गुरु साहिब के बलिदान की याद दिलाना, युवा पीढ़ी को सिख इतिहास से प्रेरित करना और एकता का संदेश फैलाना है। संगत के लिए पवित्र अवशेष, ऐतिहासिक हथियार और सिख साहित्य प्रदर्शित किए जाएँगे।
अवसर पर ऑल इंडिया गुरुद्वारा समिति के चेयरमैन सरदार गुरुचरण बग्गा, प्रीतम सिंह, सरदार बलदेव सिंह बग्गा, सेंट्रल गुरुद्वारा साहब के अध्यक्ष सरदार इंदर सिंह, सरदार चेतन सिंह, सरदार बलजीत सिंह, सरदार जगमोहन सिंह, अफजलगंज गुरुद्वारा के सरदार सतेन्द्र सिंह, जसपाल सिंह कुकरेजा, सरदार इकबाल सिंह बबली, सरदार अमर सिंह, सीताफलमंडी गुरुद्वारा साहिब, अमीरपेट गुरुद्वारा साहिब, अलवाल, रहमतनगर, मनोविकास नगर के गुरुद्वारा साहिब अध्यक्ष उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
