लूटपाट के लिए वृद्ध की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार


हैदराबाद, दक्षिण-पूर्वी जोन की सैदाबाद पुलिस ने लूटपाट के उद्देश्य से वृद्ध की हत्या करने वाली महिला नेनावत मंगा (48) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगा के पास से चाँदी के कड़े, चाँदी की चेन (कुल 30 तोला चाँदी), हत्या के लिए उपयोग में लाई गई प्लास्टिक की रस्सी, तकिया व अन्य कुछ वस्तुएँ जब्त कीं।
यहाँ सैदाबाद डिवीजन के एसीपी एस. वेंकट रेड्डी ने विष्णुनगर, सैदाबाद निवासी दिवंगत रमेश की पत्नी व पेशे से आयम्मा नेनावत मंगा को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 14 सितंबर की रात को मंगा ने सैदाबाद निवासी कटरोत शिवय्या (70) की नृशंस हत्या कर चाँदी के आभूषण चुरा लिए थे। विष्णु नगर निवासी शिवय्या अपनी पत्नी व पुत्री के साथ रह रहा था।
15 सितंबर को शिवय्या का घर में पड़ा शव देखकर उसकी लड़की ने पुलिस थाने में शिकायत की। उसने बताया कि शिवय्या के शरीर पर से चाँदी के आभूषण गायब है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) और 309(6) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ की। जाँच के दौरान ठोस सबूतों के आधार पर सैदाबाद इंस्पेक्टर बी. चंद्रमोहन ने मंगा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी मंगा मृतक शिवय्या की रिश्तेदार है।

मंगा ने आर्थिक विवाद में बनाई शिवय्या की हत्या योजना
उसने शिवय्या के मकान निर्माण हेतु अपने दोस्त पेशे से मेस्री वेंकटेश से परिचय करवाया और वेंकटेश ने शिवय्या के मकान निर्माण हेतु उसके पास से 8.25 लाख रुपये लिए, लेकिन मकान का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया। इस कारण शिवय्या का परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा था। इस मामले को लेकर आए दिन शिवय्या और उसका परिवार मंगा से झगड़ा कर उनके आर्थिक नुकसान के लिए मंगा को जिम्मेदार ठहरा रहा था।
इधर पति की मौत के बाद से मंगा भी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही थी। वेंकटेश के साथ उसके अनैतिक संबंध बन गए थे। इसका फायदा उठाकर वेंकटेश ने मंगा के नाम पर फायनांस पर दुपहिया वाहन खरीदी और फायनांस की किश्त नहीं भर रहा था। 14 सितंबर को दोपहर के समय शिवय्या और उसके परिवार ने मंगा के साथ झगड़ा कर सरेआम उसकी बेइज्जती कर दी। इस कारण मंगा ने शिवय्या की हत्या करने की ठान ली।
उसी रात सोची-समझी साजिश के तहत मंगा शिवय्या के निर्माणाधीन भवन में गई, जहाँ शिवय्या अकेले सोता था। उसने शिवय्या का गला प्लास्टिक की रस्सी से कस दिया और इसके बाद उसके मुँह पर तकिया रखकर दबा दिया, जिस कारण शिवय्या की मौके पर ही मौत हो गई और मंगा उसके शरीर पर से 30 तोला चाँदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। मंगा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
