विश्व पैरा एथलेटिक्स: झाझरिया को भरोसा, भारत 20 से अधिक पदक जीतेगा

Ad

नई दिल्ली, भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया को भरोसा है कि भारत का 73 सदस्यीय दल 27 सितंबर से यहां शुरू हो रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 से अधिक पदक जीत सकता है।

यह आयोजन भारत में अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल प्रतियोगिता होगा, जिसमें 104 देशों के 2,200 से अधिक पैरा-एथलीट और सहयोगी स्टाफ भाग लेंगे।

झाझरिया ने कहा

Ad

“हमारे दल में 73 एथलीट हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है। यह हमारे देश में पैरा-खेलों की प्रगति का प्रतीक है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछली बार कोबे में मिले 17 पदकों की तुलना में इस बार भारत 20 से अधिक पदक जीतकर घरेलू धरती पर इतिहास रचेगा।

भारतीय टीम में अनुभवी और नए खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण है। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके साथ प्रवीण कुमार, निषाद कुमार, सिमरन शर्मा, प्रीति पाल, नवदीप, धर्मबीर नैन और प्रणव सूरमा जैसे नामचीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button