युवक ने जुड़वाँ बेटियों की हत्या के बाद किया आत्मसमर्पण

मुंबई, महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले में 33 वर्षीय व्यक्ति ने पैतृक घर जाते समय अपनी जुड़वाँ बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 21 अक्तूबर को हुई थी और आरोपी राहुल शेषराव चव्हाण ने शनिवार को आत्मसमर्पण किया।
पुणे की एक निजी कंपनी में काम करने वाले चव्हाण ने दिवाली पर अपनी पत्नी और बेटियों प्रणाली एवं प्रतीक्षा के साथ वाशिम ज़िले में अपने पैतृक गांव जाने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़े : दिल्ली : महिला की चाकू मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपत्ति के बीच झगड़ा हो गया और पत्नी पुणे में अपने माता-पिता के घर चली गई, जिससे चव्हाण बहुत परेशान हो गया। अधिकारी के मुताबिक, चव्हाण ने मंगलवार को वाशिम जाते समय बुलढाणा ज़िले के एंकरवाड़ी के पास एक सुनसान इलाके में दोनों बच्चियों का कथित तौर पर गला रेत दिया। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





