अग्रवाल हेल्थ क्लीनिक की 22वीं वर्षगांठ आयोजित
हैदराबाद, अग्रवाल समाज दोमलगुड़ा शाखा द्वारा बदरी विशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट, माधव ऑर्टिज्म फाउंडेशन और अन्य के सहयोग से संचालित अग्रवाल हेल्थ क्लीनिक की 22वीं वर्षगांठ दोमालगुड़ा स्थित क्लीनिक परिसर में मनायी गयी। आज यहाँ आयोजित कार्यक्रम में शाखा पदाधिकारियों, क्लीनिक समिति सदस्यों और अन्य की उपस्थिति में मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज, तेलंगाना अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता व सम्माननीय अतिथि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाषाई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने क्लीनिक के सुसज्जित परिसर और प्रमुख होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. शिखा नरेश केड़िया द्वारा प्रदान की जाने वाली होम्योपैथिक चिकित्सा का शुभारंभ किया।
मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, भाषाई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, अग्रवाल समाज उपाध्यक्ष रूपेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अंचल गुप्ता का पुष्प गुच्छ और शॉल से शाखा पदाधिकारियों ने सम्मान किया। अनिरुद्ध गुप्ता ने शाखा द्वारा संचालित क्लीनिक की 22वीं वर्षगांठ पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शाखा के सेवा कार्य पर प्रशंसा व्यक्त की।




अनिरुद्ध गुप्ता ने समाज में वर्तमान सदस्य संख्या को अपेक्षाकृत संतोषजनक नहीं बताते हुए इसे कई गुना और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही समाज के हर परिवार के प्रत्येक सदस्य को समाज की सदस्यता लेने पर विचार व्यक्त करते हुए इस दिशा में शीघ्र ही समाज की तरफ से आवश्यक पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सदस्य बनने के लिए बहुत ही कम कम फीस ली जाएगी।
क्लीनिक विस्तार, सहयोग और सम्मान समारोह आयोजित
राजेश अग्रवाल ने क्लीनिक की वर्षगांठ पर शाखा को शुभकामनाएँ देते हुए अपनी ओर से सदैव आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। माधव ऑटिज्म फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. सुमन सर्राफ ने चिकित्सा सेवा को महान सेवा बताते हुए फाउंडेशन का क्लीनिक से जुड़ाव पर शाखा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने निकट भविष्य में उक्त क्लीनिक के माध्यम से भी ऑटिज्म की सेवाओं को फाउंडेशन की तरफ से प्रदान करने का आश्वासन दिया।
शाखा अध्यक्ष एवं क्लीनिक संयोजक डॉ. दिलीप पंसारी ने शाखा की स्थापना और संबंधित गतिविधियों के साथ क्लीनिक के इतिहास, वर्तमान के साथ ही भविष्य हेतु योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत करते हुए क्लीनिक के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु सहयोग माँगा। डॉ. आर.पी. तोष्णीवाल द्वारा क्लीनिक में 22 वर्षों तक लगातार सेवाएँ प्रदान करने पर शाखा द्वारा चिकित्सा सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया।





क्लीनिक की स्थापना के संस्थापकों में से एक ओमप्रकाश पंसारी तथा संयोजकों के रूप में सेवा प्रदान कर चुके विजय जिंदल और अक्षय अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। शाखा के दो युवाओं यश गोयल और तन्मय गुप्ता को सीए बनने की सफलता पर तथा अक्षिता पंसारी को क्लीनिक के नवीनीकरण में सहयोग प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें… पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल का स्वास्थ्य जाँच शिविर सम्पन्न
शाखा के सदस्यों और सहयोगियों की सक्रिय भागीदारी
क्लीनिक के सहयोगियों उमेश गुप्ता, अनिल गर्ग, अनिल इशांत गोयल, दीनदयाल अनिल अग्रवाल, देवकीनंदन जाजोदिया, गणेशलाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, गिरधारीलाल गुप्ता, गोविंद लाल, निरंजन पंसारी, ओमप्रकाश पंसारी, प्रदीप अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राकेश राशिवासिया, रवि रितेश झुनझुनवाला, रोशनलाल मित्तल, विजय जिंदल, विजय कुंछल, विमल रूंगटा, वी.के. गर्ग, अग्रवाल समाज तेलंगाना, अत्तापुर सेंट्रल शाखा व अन्य को शाखा क्लीनिक के संचालन में सहयोगी बनने हेतु आभार व्यक्त किया गया। सह सचिव विजय कुंच्छल के धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति हुई।




अवसर पर शाखा परामर्शदाता गिरधारीलाल अग्रवाल, ओम प्रकाश पंसारी, अध्यक्ष डॉ. दिलीप पंसारी, उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सचिव प्रतीक अग्रवाल, सह सचिव विजय कुंच्छल, केंद्रीय समिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल (निवर्तमान), अनिल गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य अजय गुप्ता, अक्षय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बलराम जालान, गोपाल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रितेश झुनझुनवाला, रोहित मोदी, विकास अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, गिरधारीलाल गुप्ता, विजय जिंदल, डॉ. विकास-सोनल अग्रवाल, डॉ. अखिल-मीनल सुगंधि, अत्तापुर सेंट्रल शाखा के नवीन अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कोत्तापेट शाखा के अशोक जिंदल, राजगोपाल अग्रवाल, मलकपेट शाखा के महावीर प्रसाद अग्रवाल, पुरुषोत्तम गोयल, रामनगर सेंट्रल शाखा के गोपाल अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में संतोष-सपना अग्रवाल, दिनेश पंसारी, राम गोपाल गुप्ता, सीमा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल व अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





