अग्रवाल समाज बालानगर शाखा ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Ad

हैदराबाद, अग्रवाल समाज बालानगर शाखा द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की 5149वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा बालानगर से बंजाराहिल्स, रोड नम्बर 12 स्थित अग्रसेन चौक तक निकाली गई।

शाखा द्वारा कुल देवी महालक्ष्मीजी,अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेनजी, माता माधवी एवं 18 गोत्र के जन्मदाताओं की शोभयात्रा महाराजा अग्रसेनजी के जयकारों के साथ भव्यता से निकाली गयी, जो बालानगर से फतेहनगर, बलकमपेट, अमीरपेट, पंजागुट्टा से होते हुए महाराजा श्री अग्रसेन चौक, बंजारा हिल्स, रोड नंबर 12 पहुँची।

अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश संघी, अग्रवाल समाज तेलंगाना अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, बद्रीविशाल बंसल, मेघराज अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, डॉ. मोहन गुप्ता, सीए हरिगोबिन्द अग्रवाल ने महालक्ष्मी माता, महाराजा अग्रसेनजी, माता माधवी एवं महाराजाश्री के 18 पुत्रों का माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Ad

यह भी पढ़ें… सिकंदराबाद अग्रवाल समाज करवा चौथ कार्यक्रम का आयोजन 10 अक्तूबर को

अवसर पर शाखा अध्यक्ष नवीन बंसल, उपाध्यक्ष अंकुर सिंघानिया, मानद मंत्री विनय सिंघानिया, कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, केंद्रीय समिति सदस्य संजय अग्रवाल (राजस्थानी), शोभायात्रा संयोजक एवं शाखा संस्थापक प्रमोद मोदी अन्य ने शोभायात्रा के संयोजक एवं पदाधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button