भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिले ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला

बेलेम (ब्राजील): ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने संयुक्त राष्ट्र सीओपी30 जलवायु शिखर सम्मेलन में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जिन पर वार्ताकार अंतिम रूपरेखा तैयार करने के लिए गहन चर्चा कर रहे हैं।

इस बातचीत की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि बुधवार को दोनों पक्षों ने जीवाश्म ईंधन पर एक संभावित रूपरेखा को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की। यह एक ऐसा विषय है जिस पर राष्ट्रपति सीओपी30 में काफी जोर दे रहे हैं।

सीओपी30 में भारत के मुख्य वार्ताकार अमनदीप गर्ग

ब्राजील पक्ष के एक सूत्र ने यहां ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘लूला और यादव दोपहर में मिले और उन्होंने कुछ जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधन के मुद्दे पर बात की और पता लगाया कि क्या इस शिखर सम्मेलन में इससे जुड़ा कोई खाका पेश किया जा सकता है।’’ बंद कमरे में हुई यह बैठक करीब 20 मिनट चली और इस बातचीत के दौरान दोनों तरफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीओपी30 में भारत के मुख्य वार्ताकार अमनदीप गर्ग भी बैठक में मौजूद थे।

भारत के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी बैठक करीब 15-20 मिनट चली और इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि दोनों नेताओं ने बैठक में किस बात पर चर्चा की लेकिन इस बात का संकेत दिया कि उन्होंने जीवाश्म ईंधन पर संभावित खाके को लेकर चर्चा की।

Ad

सीओपी30 सम्मेलन के औपचारिक एजेंडे में शामिल नहीं

ऐसा बताया जा रहा है कि कि लूला ने समान सोच रखने वाले विकासशील देशों (एलएमडीसी) के सदस्यों से मुलाकात कर जीवाश्म ईंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है। पहले ही 80 से अधिक देशों ने जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल धीरे-धीरे खत्म करने के लिए एक रूपरेखा बनाने की मांग की है। हालांकि यह सीओपी30 सम्मेलन के औपचारिक एजेंडे में शामिल नहीं है लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति द्वारा अपने शुरुआती बयान में इसके बारे में चर्चा किए जाने के बाद कई देश इस पर बात कर रहे है।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन रूपरेखा सम्मेलन के अंतर्गत होने वाले वार्षिक सीओपी30 में 190 से अधिक देशों के वार्ताकार भाग ले रहे हैं। सीओपी30 का आयोजन ब्राज़ील के अमेज़न क्षेत्र के बेलेम में 10 से 21 नवंबर तक हो रहा है।(भाषा) 

यह भी पढ़ेजातिगत जनगणना का सारा डाटा होगा डिजिटल : किशन रेड्डी

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button