छत्तीसगढ़ : बिजली संयंत्र में लिफ्ट हादसा, 4 मजदूरों की मौत, छह घायल

Ad

सक्ती (छत्तीसगढ़), छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बिजली संयंत्र में लिफ्ट के अधिक ऊंचाई से गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिले के डभरा इलाके में आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड बिजली संयंत्र में हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लिफ्ट के अंदर 10 श्रमिक थे और अपने नियमित काम के बाद नीचे उतर रहे थे। लिफ्ट अचानक गिर गई और सभी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें पड़ोसी रायगढ़ जिले के जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई।

Ad

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में असंगठित श्रमिकों के लिए 106 निजी अस्पतालों से कैशलेस इलाज अनुबंध

शर्मा ने बताया कि छह अन्य का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि लिफ्ट की क्षमता लगभग 2000 किलोग्राम है और इसका रखरखाव कार्य हाल ही में 29 सितंबर को किया गया था। अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button