दलबदलुओं को अयोग्य ठहराया जाना तय : केटीआर

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने विश्वास जताते हुए पार्टीजनों से कहा कि जुबली हिल्स उपचुनाव में बीआरएस की जीत तय है। बस मेजारिटी के लिए मेहनत करें। भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में केटीआर ने जुबली हिल्स उपचुनाव को लेकर ग्रेटर हैदराबाद से संबंधित बीआरएस विधान परिषद सदस्यों, पूर्व विधान परिषद सदस्यों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों तथा नगर के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुबली हिल्स उपचुनाव जीतने के बाद जीएचएमसी चुनाव होंगे।

उनमें भी बीआरएस की जीत पक्की है क्योंकि पूर्व केसीआर शासन के दौरान हैदराबाद में किए गए विकास व कल्याणकारी कार्य जनता देख चुकी है। उन्होंने कहा कि जीएचएमसी में दो बार जनता ने बीआरएस की जीत का गुलाबी झंडा फहराया है अब तीसरी बार भी जिताएगी क्योंकि गत चुनाव में जनता ने बीआरएस के शत प्रतिशत विधायकों को वोट देकर विजयी बनाया था। उन्होंने कहा कि जल्द ही खैरताबाद व शेरीलिंगमपल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी उप चुनाव होंगे क्योंकि बीआरएस के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दलबदलुओं को अयोग्य ठहराया जाना तय है।
बीआरएस की जीत तय, कांग्रेस के कुशासन से जनता परेशान
केटीआर ने कहा कि राज्य में दलबदलुओं के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी उप चुनाव होंगे उनमें भी बीआरएस की जीत ही होगी क्योंकि जनता कांग्रेस के 22 महीनों के कुशासन से परेशान हो चुकी है अब केसीआर को फिर से याद करने लगी है। उन्होंने जुबली हिल्स में पूर्व विधायक मागंटी गोपीनाथ के किए गए कार्यों, पूर्व केसीआर शासन में निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति, 20 हजार लीटर तक पेयजल फ्री योजना, यातायात समस्या को दूर करने निर्माण किए गए फ्लाईओवरों आदि से जुबली हिल्स की जनता को अवगत कराकर बीआरएस प्रत्याशी मांगटी सुनीता गोपीनाथ को वोट देने की अपील घर-घर जाकर करें।

यह भी पढ़े : कांग्रेस के शासन में राज्य की आर्थिक व्यवस्था ध्वस्त : केटीआर
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे जनता से किए हैं उन्हें नहीं निभाने से जो बकाया है उसको लेकर बीआरएस द्वारा तैयार किए गए, बाकी कार्ड का वितरण जनता में करें और सभी को बताएं जब कांग्रेस नेता वोट मांगने आएंगे तो उन्हें बकाया कार्ड दिखाकर पहले बकाया अदा करने के बाद ही वोट देने की बात कहने के लिए समझाएं। अवसर पर बीआरएस सचेतक के. पी. विवेकानंद गौड, पूर्व मंत्री पी. सबिता इंद्रा रेड्डी, विधायक मुठा गोपाल, कालेरू वेंकटेश, डी. सुधीर रेड्डी, लक्ष्मा रेड्डी, पूर्व मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ व टी. श्रीनिवास यादव आदि उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




